Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा- 'कन्हैयालाल हत्याकांड में दोषी को फांसी हो गई होती अगर...'
Amit Shah News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाने के लक्ष्य से शुक्रवार को आयोजित रैली में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर जीत का दावा किया.
![Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा- 'कन्हैयालाल हत्याकांड में दोषी को फांसी हो गई होती अगर...' Amit Shah target ashok Gehlot government talk about Kanhaiyalal murder case Lok Sabha Elections Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा- 'कन्हैयालाल हत्याकांड में दोषी को फांसी हो गई होती अगर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/0acebed4e2e5ad8f6ec9d87b1892947a1688121025703340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान में अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर इस सरकार ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में विशेष अदालत का गठन किया होता तो दोषी को अभी तक फांसी मिल गई होती.
शाह ने उदयपुर में शुक्रवार को अपनी रैली के दौरान एक साल पुरानी इस घटना का जिक्र किया. उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाकर दो लोगों ने 28 जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
'कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को फांसी हो गयी होती'
केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियां गिनाने के लक्ष्य से आयोजित रैली में शाह ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार ने विशेष अदालत का गठन नहीं किया. वरना अभी तक कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को फांसी हो गयी होती. ’’
शाह ने कहा, ‘‘मैंने देश भर में यात्रा की है. जो समर्थन मैंने देखा है, उससे यह तय है कि मोदी 300 सीटों के साथ 2024 में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ''शाह ने विश्वास जताया कि बीजेपी राजस्थान और केंद्र में रिकॉर्ड अंतर से सरकार बनाएगी. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)