'राहुल बाबा हर 3 महीने में वेकेशन मनाने...' राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज
Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा पाली टेक्सटाइल के लिए मशहूर है. हम सब बाजार में कपड़ा लेने जाते हैं, तो कपड़े को ढंग से देखते हैं. ऐसे ही पीएम चुनते समय भी प्रत्याशी को देखना है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 लोकसभा सीटों पर मतदान पहले चरण में हो चुका है. अब दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसको लेकर चुनावी मैदान में दंगल सज चुका है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार (19 अप्रैल) को पाली लोकसभा सीट के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राहुल बाबा हर तीन महीने में वेकेशन मनाने थाईलैंड जाते हैं."
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा में कहा, "पाली टेक्सटाइल के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. आप और हम बाजार में जब कपड़ा लेने जाते हैं, तो कपड़े को ढंग से देखते हैं. ऐसे ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी प्रत्याशी को देखकर वोट डालना है. एक तरफ 23 साल से बिना छुट्टी लिए भारत माता की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वहीं दूसरी तरफ हर तीन महीने में थाईलैंड वेकेशन पर जाने वाले राहुल बाबा हैं."
अमित शाह ने जनता को दिए दो ऑप्शन
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा पिछले 2019 के चुनाव में अपने 303 सीटें दी हैं. इस बार पीएम मोदी ने 400 पार की बात कही है. भोपालगढ़ सहित पूरे देश के लोगों के सामने दो ऑप्शन है. एक तरफ 55 साल और चार पीढ़ियों से राज करने वाला गांधी परिवार, दूसरी तरफ करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. शाह ने कहा कि एक ओर 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी और 23 साल में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने वाले नरेंद्र मोदी हैं.
"एक ओर गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता भोगने वाले राहुल बाबा एंड कंपनी है. दूसरी और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने वाले पीएम नरेंद्र मोदी हैं. एक ओर आतंकवाद और नक्सलवाद को चरम सीमा पर पहुंचने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी तरफ आतंकवाद को खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी हैं. देश की जनता ने बहुत अच्छे तरीके से तय किया है कि इस बार कोई गलती नहीं करनी है." केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे एयरपोर्ट पर बताया गया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है, तो मैंने एयरपोर्ट ऑफिसर को कहा कि जितना गर्मी का ग्राफ ऊपर जाएगा उतना ही बीजेपी की सीटों का ग्राफ भी बढ़ेगा.