अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने का मामला, जयपुर में प्राथमिकी दर्ज
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी जयपुर के साइबर अपराध थाने में सोमवार को दर्ज कराई गई.
![अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने का मामला, जयपुर में प्राथमिकी दर्ज Amit Shah video tampering case FIR registered in Jaipur अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने का मामला, जयपुर में प्राथमिकी दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/e957fa6f9cdef7057673c4183896ce831714410979251340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया विभाग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी जयपुर के साइबर अपराध थाने में सोमवार को दर्ज कराई गई.
थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 465, 171 सी और सूचना तकनीकी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत और सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक अजय विजयवर्गीय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया मंच 'एक्स' और फेसबुक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है.
बयान में शेखावत ने कहा कि उपयोगकर्ता ने शाह के वीडियो को एडिट करके उसके जरिये एक जाति समुदाय को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.
विजयवर्गीय के अनुसार एक उपयोगकर्ता ने वीडियो में छेड़छाड़ करके केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बयान को आरक्षण समाप्त करने वाला बताया और इसे वायरल कर दिया. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ राजनेताओं ने आरक्षण को लेकर संविधान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने का आश्वासन दिया है.
जल संकट गहराया? निर्वाचन आयोग को जालौर MLA जोगेश्वर गर्ग ने लिखा पत्र, आचार संहिता में राहत की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)