Udaipur Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. केंद्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुकी हैं. इसी में बीजेपी चुनावी शंखनाद करने जा रही है. उदयपुर में 24 विधानसभा के 20 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कल (20 फरवरी) को होने जा रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. यहीं से चुनावी शंखनाद करेंगे. बीजेपी की तरफ से तैयारी की जा रही है. यह सम्मेलन उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी यार्ड में होगा.
बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर कलस्टर बनाए गए हैं. इसी में यह सम्मेलन 3 लोकसभा सीटों का होगा. जिसमें उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट है. इन तीनों लोकसभा में 5 जिले और 24 विधानसभा सीट हैं. इसमें उदयपुर की 8 विधानसभा, जिसमें बीजेपी की 6, बांसवाड़ा की 5 जिसमें 1 बीजेपी, डूंगरपुर की 4 जिसमें बीजेपी की 1, प्रतापगढ़ की 2 जिसमें बीजेपी की 1 और चित्तौड़गढ़ की 5 में से 4 बीजेपी की है. प्रत्येक विधानसभा से करीब 500 से 1000 कार्यकर्ताओं के आने का लक्ष्य है. करीब 20 हजार कार्यकर्ता आ सकते हैं.
जीत का मंत्र देंगे गृहमंत्री अमित शाह
बीजेपी की तरह से मेवाड़ वागड़ को किसी शुरुआत के लिए आगे रखा गया है. इसका उदाहरण विधानसभा चुनाव भी है. विधानसभा में चुनावी रैलियों का आगाज उदयपुर से ही हुआ था, जहां अमित शाह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसी कृषि उपज बंदी यार्ड में राजस्थान की पहली चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था. बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि मेवाड़ वागड़ को बीजेपी की तरफ से हमेशा से तवज्जो दी गई है. कल होने जा रहे सम्मेलन में लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से कार्यकर्ताओं को कार्य करना है, इसका गुरु मंत्र कल अमित शाह देंगे.