Amrit Bharat Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार 26 फरवरी को देश भर में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें अजमेर रेलवे मंडल के 6 अमृत भारत स्टेशन और 17 रेल फ्लाईओवर/अंडरपास शामिल हैं. साथ ही अजमेर मंडल के इन स्टेशनों में एक उदयपुर जिले का भी स्टेशन है जिसका शिलान्यास किया जाएगा. अजमेर मंडल के इन सभी 23 लोकेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 


प्लेटफॉर्म शेल्टर और फुट ओवर ब्रिज में ये होगा नया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर मंडल के छः स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर (उदयपुर), जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल है, जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा. अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा.


इन स्टेशनों पर इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च
अजमेर स्टेशन: लगभग 500 करोड़ की लागत से अजमेर स्टेशन का पुनर्विकास, पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर नया 10 मंजिल (ग्राउंड+10) ऊंचा भवन, अगले 40 साल तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया जाएगा.


इसी प्रकार अमृत भारत योजना अंतर्गत अन्य स्टेशनों में ब्यावर 15.53 करोड़, सोमेसर में 19.35 करोड़, उदयपुर के फतहनगर में 18.85 करोड़, जवाई बांध में 18.26 करोड़ और रानी स्टेशन पर 14.95 करोड़ रूपयों की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: BJP का गढ़ कही जाने वाली इस लोकसभा सीट पर BSP और कांग्रेस विधायक कर सकते हैं 'खेला', यहां फंस रहा पेंच