Ganesh Visarjan 2022: 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना', कोटा में इस तरह भक्त दे रहे विदाई
साधु संतों के सानिध्य में पूजा अर्चना कर मुख्य शोभा यात्रा सूरजपोल गेट से निकाली गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी साधु संतों का माल्यार्पण कर सम्मान किया.
Anant Chaturdashi 2022: कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज सुबह से ही भक्त गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. गणपति को किशोर सागर, रंगबाडी, चंबल पुलिया, भीतरीया कुंड और नहरों में भी विसर्जित किया जा रहा है. करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है. उत्साह और उल्लास भक्तों का देखते ही बन रहा है. गणपति के जयकारे और ढोल की थाप पर भक्त नाच रहे हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक गजानंद के जयकारे लगा रहा है. गुलाल उड़ाकर उमंग का प्रदर्शन किया जा रहा है. चारों तरफ गणपति महोत्सव की धूम दिखाई दे रही है.
साधु संतों के सानिध्य में निकली मुख्य शोभा यात्रा
साधु संतों के सानिध्य में पूजा अर्चना कर मुख्य शोभा यात्रा सूरजपोल गेट से निकाली गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker OM Birla) ने सभी साधु संतों का माल्यार्पण कर सम्मान किया. विसर्जन के लिए आ रहीं गणेश प्रतिमाओं के साथ भक्त सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. पास जाकर गणपति के कान में मन की मुराद कह रहे हैं. 10 दिनों तक घर परिवार में विराजमान गणपति के विसर्जन भक्तों की आंखें नम हैं. भक्त जोर से आवाज लगा रहे हैं, गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना.
Rajastha News: मनरेगा की तर्ज पर आज से शहरों में 100 दिन तक मिलेगा रोजगार, करवाए जाएंगे ये काम
नम आंखों से भक्त गणपति बप्पा को दे रहे विदाई
घर से गणपति को विधि विधान के साथ जलाशय पर लाकर आरती की जा रही है, भोग लगाए जा रहे हैं, मन की इच्छा गजानंद को बताई जा रही है. भजन हो रहे हैं, डीजे पर लोग नाचते रहे हैं. भजन मंडलियां तैयारी के साथ गजानंद को विदा कर रहे हैं और मायूस होकर वापस घर पहुंच रहे हैं. तालाब की पाल पर गणपति विसर्जन का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है. बडे गणेश जी की प्रतिमा को क्रेन से और छोटे को नाव के सहारे विसर्जित किया जा रहा है. रास्ते में नाचते, गाते, गुलाल उड़ाते भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है.