Anant Chaturdashi 2022: इस साल अनंत चतुर्दशी का त्योहार 9 सितंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. देश भर में इस पर्व को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव का समापन होता है और गणपति विसर्जन किया जाता है. जोधपुर (Jodhpur) में गणपति विसर्जन और शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सरदार पटेल सभागार पुलिस लाइन में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने की. पुलिस आयुक्त गौड़ ने कहा कि गुलाब सागर (Gulab Sagar) में विसर्जन के लिए लाई जानेवाली प्रतिमाएं एक मीटर से अधिक बड़ी न हों.
1 मीटर से लंबी प्रतिमा गुलाब सागर में विसर्जित नहीं होंगी
उन्होंने आर्यवीर दल और अन्य संगठन को अपील सार्वजनिक करने की बात कही. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एक मीटर से लंबी प्रतिमा गुलाब सागर में विसर्जित नहीं हो सकेंगी. गौड़ ने सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमों का पालन देखने की हिदायत की. पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने कहा कि आयोजन में डीजे के इस्तेमाल पर नियमानुसार प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजने पर जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा तय रूट से ही निकालने का सभी को ध्यान रखना है.
पुलिस आयुक्त ने आयोजन समिति की बैठक अध्यक्षता की
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनित बंसल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा, आर्यवीर दल, मरुधर व्यायाम शाला, शिवसेना और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने सुझाव दिए. 9 सितंबर को गणेश प्रतिमा का गुलाब सागर में विसर्जन होगा. मुख्य शोभायात्रा जालोरी गेट से 12 बजे शुरू होगी और आडा बाजार होकर गुलाब सागर जाएगी. गणेश प्रतिमा का विसर्जन रात 9 बजे तक होगा. पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार को शाम 5 बजे जालोरी गेट से लेकर गुलाब सागर तक का रूट संबंधित अधिकारी और आयोजन से जुड़े लोग अवलोकन करेंगे. संबंधित विभाग के काम को मौके पर ही बताया जाएगा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुलाब सागर पर प्रतिमा विसर्जन के समय गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी.
Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां