Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी को लेकर 3700 पुलिसकर्मी तैनात, 50 हजार से अधिक प्रतिमाओं का होगा विसर्जन
Rajasthan news: अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा और सुबह से ही विसर्जन शुरू हो जाएगा. विशाल शोभायात्रा सूरजपोल से रवाना होगी जिसमें शोभायात्रा 5 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी.
Kota News: आज पूरा कोटा शहर सुबह से लेकर देर रात तक गणपति महोत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा है. कहीं जुलूस के रूप में लोग किशोर सागर तालाब की पाल पर पहुंचे तो कई लोग अपने घरों के पास स्थित जलाशयों में गणपति का विसर्जन कर रहे हैं. लेकिन मुख्य जुलूस दोपहर को शुरू होगा जो सुबह करीब 4 बजे तक चलेगा जिसमें पूरा कोटा शहर उमड़ेगा. दो से तीन लाख लोग इस जुलूस में अपनी भागीदारी निभाते हैं. पूरे दिन भर टेÑफिक भी रेंग रेंग कर चलेगा और हर गली मोहल्ले में गणपति की धूम देखने को मिलेगी। राजस्थान में सबसे बडा जुलूस अनंत चतुर्दशी का कोटा में ही निकाला जाता है.
3700 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा और सुबह से ही विसर्जन शुरू हो जाएगा. विशाल शोभायात्रा सूरजपोल से रवाना होगी जिसमें शोभायात्रा 5 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी. करीब 3700 पुलिस अधिकारी, जवान व समिति के 500 कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे. 50 हजार से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. अनंत चतुर्दशी के लिए प्रदेशभर से 3700 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एसपी शरद चौधरी की बैंकिग के बाद मोर्चा संभाल लिया. ये शोभायात्रा मार्ग में नजर रखेंगे. पूरे मार्ग में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे 5 वॉच टावर बनाए हैं. 20 एएसपी, 29 डीएसपी, 49 सीआई, 201 एसआई, 1600 हैडकांस्टेबल और कांस्टेबल, आरएसी की कंपनियां 500 होमगार्ड रहेंगे. पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां भी रहेगी.
आलू-बड़े और कचौरी का बंटेगा प्रसाद
रघुनाथ चौक में करीब ढाई लाख से अधिक आलू-बड़ों का प्रसाद बटेगा वहीं 50 हजार कचोरी भी बांटी जाएगी. इसके साथ ही सैकडों जगह फल, पुडी सब्जी, चने,ख् काजू बादाम, पानी, शर्बत, फलहारी, खीर, मिठाई सहित अनगिनत खाने की वस्तुओं का वितरण होगा. पहली बार पडली बार शोभायात्रा में बूंदी का महाराष्ट्रीय पैटर्न पर सिंह गर्जना घोष मुख्य आकर्षण रहेगा. गुलाल भरे नखड़ा रंग-बिरंगी खुशबू उड़ेगी। कलेक्टर ओपी बुनकर ने अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतीकात्मक करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बारहदरी और भीरिया कुंड में प्रतिमा विसर्जन के लिए दो कुंड बनवाए है. इनमें करीब तीन फीट तक की प्रतिमाएं विसर्जन कर सकेंगे. स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग में इन कुंड में प्रतिमा विसर्जन का आग्रह करेंगे.
यह रहेगा आकर्षण का केन्द्र
- पांच किलोमीटर शोभायात्रा होगी
- 150 से अधिक झांकियां होगी
- 75 अखाडे होंगे
- 15 भजन मंडलियां, 7 डांडिया मंडली
- 16 समितियों के 500 कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा
- 200 स्वागत द्वार और 100 से अधिक जगह प्रसाद वितरण
- 50 हजार से अधिक प्रमिताओं का होगा विसर्जन
- 13 जगह अखाडों के प्रदर्शन के पोइंट, 12 मिनट का समय प्रत्येक अखाडे को
ये भी पढ़ें: