Rajasthan Aadhar Card: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं बनने से परेशान युवक मोबाइल टावर (Mobile tower) पर चढ़ गया.  मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और युवक से बात की. युवक ने आधार कार्ड मौके पर बनवाने की मांग की और उसी कंडीशन में नीचे उतरने की बात कही. अधिकारियों ने मौके पर समझाया भी. इसके बाद करीब 30 मिनट तक युवक और प्रशासन के बीच चली वार्ता के बाद युवक नीचे उतरा. टावर से उतरने के बाद युवक को पुलिस (Police) ने हिरासत में ले लिया, जहां उसे छोड़ दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि युवक का जल्द आधार कार्ड बना दिया जाएगा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे.


सालों से आधार कार्ड नहीं बनने से था परेशान 
युवक नरेंद्र कुमार बलाई प्रागपुरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला है. युवक की उम्र 27 साल है. युवक नरेंद्र कुमार ने बताया कि वो पिछले 8 सालों से आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहा है. लेकिन, उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा, जबकि आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में अनिवार्य कर दिया गया है. ना तो उसका बैंक खाता खुल पा रहा है ना ही उसका पैन कार्ड बन रहा है. ऐसे में वो कहीं योजनाओं सहित जरूरी जगहों पर आधार कार्ड के बिना अटक जाता है. युवक नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने जयपुर से लेकर दिल्ली तक आधार कार्ड बनाने के लिए चक्कर काट लिए, लेकिन उसका आधार कार्ड नहीं बना. सभी जगह कई कारणों का हवाला देकर लौटा दिया जाता, दस्तावेज पूरे कर जाता तब भी नहीं बनाते.


Udaipur: राजस्थान में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कर रहे तस्करी, दूध के टैंकर में गुजरात ले जाई जा रही शराब जब्त


युवक बोला एक ही रास्ता बचा 
पीड़ित युवक नरेंद्र बलाई जयपुर से लेकर दिल्ली तक आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा चुका है. लेकिन उसका आधार कार्ड नहीं बना तो इससे युवक का आहत हो गया. किसी ने उसकी मदद नहीं की तो उसने मोबाइल टावर पर चढ़ने का निर्णय लिया. वो शुक्रवार दोपहर को पटावा कस्बे के नवोदय स्कूल मार्ग पर स्थित मोबाइल टावर के पास गया और लोगों से टावर पर चढ़ने की बात कहता हुआ ऊपर चढ़ गया. इस पर लोगों ने प्रागपुरा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने को बाद मौके पर पहुंची ने युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और आधार कार्ड बनाने की मांग करने लगा. मौके पर तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, युवक से बातचीत की तब जाकर युवक नीचे उतरा.


प्रशासन ने दिया आधार कार्ड बनाने का आश्वासन
मौके पर पहुंचे तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने युवक टावर से समझाकर 30 मिनट बाद नीचे उतारा. इसके बाद प्रागपुरा थाना पुलिस युवक को सीधा हिरासत में लेकर थाने लेकर आई. युवक आधार कार्ड नहीं बनने से इतना परेशान हो गया कि वो थाने में ही रोने लगा. ऐसे में अधिकारियों ने युवक को जल्द आधार कार्ड बनाने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि वो अपने दस्तावेजों को कलेक्ट्रेट स्थित सूचना प्रौद्योगिकी सेंटर पर लेकर पहुंचे जहां दस्तावेजों को जांच कर जल्द आधार कार्ड बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस और आम लोगों के बीच दूरी होगी कम, स्कूल में बच्चों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग