Rajasthan Veterinary University: पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में 15 जून तक कर सकेंगे आवेदन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Animal Husbandry Diploma: पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2024-25 में 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. इसकी जानकारी www.rajuvas.org वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Rajasthan News: राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सत्र 2024-25 के लिए 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून निर्धारित की गई है.
15 जून शाम 5 बजे तक होंगे आवेदन
कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत दाधीच ने बताया कि राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संगठन एवं सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए छात्र छात्राओं के लिए 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं. जिसकी अंतिम दिनांक 15 जून 2024 शाम 5:00 बजे तक है. प्रोफेसर हेमंत दाधीच के अनुसार 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 23 में शुरू हो चुकी है.
न्यूनतम 17 वर्ष के विधार्थी कर सकते है अप्लाई
इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 12वीं में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या कृषि संकाय में पढ़ाई की है वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त आवेदनों में मेरिट लिस्ट के आधार पर राजस्थान में स्थित विभिन्न संगठन एवं सम्बद्ध पशुपालन डिप्लोमा विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 दिसंबर 2024 तक न्यूनतम 17 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2024 में कैसे करें आवेदन ?
• सबसे पहले www.rajuvas.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
• इसके बाद पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में आवेदन के लिए एक लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा.
• आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां सही-सही भरनी होगी. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
• आवेदक को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा.
• ये सारा प्रोसेस करने के बाद जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाए तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
• पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2024-25 में 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है. आवदेन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. इसकी जानकारी www.rajuvas.org वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज