Rahul Gandhi London Remarks: हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री के बेटे सुर्खियों में आ गए हैं. कांग्रेस नेता के बेटे द्वारा राहुल गांधी पर निशाना साधा जाना एक बड़ी बात है. यह काम किया है मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने. इससे भी बड़ी बात यह है कि अनिरुद्ध ने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी का समर्थन भी किया है. माना जा रहा है कि अनिरुद्ध आने वाले समय में बीजेपी भी जॉइन कर सकते हैं.
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर अनिरुद्ध ने भी जमकर हमला किया. राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर अपने देश का अपमान करने के आरोप लगे हैं. इस बीच अनिरुद्ध ने भी हमला करते हुए कहा, "वो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं या शायद वो इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं."
पीएम मोदी की तारीफ में किया था ये ट्वीट
पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत के बाद अनिरुद्ध ने पीएम मोदी का ग्राफिक शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने पूर्वोत्तर में यात्रा की है और देखा है कि कैसे उनकी अर्थव्यवस्थाओं का पहले अंग्रेजों ने, फिर कोलोनियल इटालियंस ने गांधी परिवार के माध्यम से शोषण किया. अंत में वे सुरक्षित और प्रगति महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम!' यह ट्वीट 3 मार्च का है.
कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना
इतना ही नहीं, अनिरुद्ध प्रियंका गांधी पर भी कई बार हमला कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को टारगेट करते हुए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था. पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में उनके साथ हुईं बर्बरताओं को देखते हुए अनिरुद्ध ने ट्वीट किया 'यह हमेशा के लिए जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों की परवाह नहीं करती - उन्हें लगता है कि ये मामले उनके इटालियन संचालकों को परेशान करने के लिए बहुत तुच्छ हैं!'
वहीं, उन्होंने तस्वीरों के साथ यह भी ट्वीट किया कि 'राजस्थान में क्या हो रहा है? महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका गांधी की बकवास का क्या हुआ? लड़की हूं, लड़ सकती हूं..'
सचिन पायलट के करीबी हैं अनिरुद्ध
मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे के ट्वीट से पता लगता है कि वह कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बड़े समर्थक हैं. अनिरुद्ध सचिन पायलट को अपना आदर्श मानते हैं और उनके काफी वफादार हैं.
यह भी पढ़ें: Sanjeevani Scam: सतीश पूनियां का CM गहलोत पर निशाना, बोले- 'खुद ही जांच एजेंसी बन गए हैं...'