Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर में ब्यूटीशियन का काम करने वाली अनीता चौधरी के मुंह बोले भाई गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर शव को बेरहमी से काट कर बॉडी कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था. जघन्य हत्याकांड का यह मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस ने इस मर्डर केस में आंशिक खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला लूट मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को हत्याकांड में गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है. 


वहीं गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. उसकी तलाश की जा रही है. इस मामले से जुड़ा ऑडियो सामने आया है. जिसने इस मामले को और पेचीदा व हाई प्रोफाइल बना दिया है.


महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की है संभावना 
अनीता चौधरी की हत्या मामले में आबिदा को सह अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने आबिदा को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस अब नए सिरे से आबिदा से पूछताछ करेगी जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है.


अनीता चौधरी की हत्या के पहले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में अनीता चौधरी सलवार सूट पहने हुए नजर आ रही है. साथ ही हाथ में एक बैग है. वह ऑटो रिक्शा में बैठकर निकलती दिख रही है. 


सीसीटीवी वीडियो आया है सामने 
हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पुलिस तलाश कर रही है. हत्या के बाद जब गुलामुद्दीन फरार हुआ, उससे पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यह सीसीटीवी वीडियो 29 अक्टूबर का है जबकि अनीता चौधरी की गुमसुम की सात 27 अक्टूबर को उनके परिवार के लोगों ने प्रस्थान में दर्ज करवाई थी.


बराबर खतरा बना हुआ है
अनीता चौधरी के रिश्तेदार और राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले की जांच सीबीआई से करने की करते हुए अंदेशा जताया है की मुख्य आरोपी को बराबर खतरा बना हुआ है क्योंकि मुख्य आरोपी को टूल बनाया गया है इस पूरे मामले के पीछे कुछ और लोगों का हाथ हो सकता है. 


उधर गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. लगातार मोबाइल गाड़ी पैट्रोलिंग कर रही है तो वहीं मौके पर सादे वस्त्रों के अलावा वर्दी धारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यही नहीं पुलिस के सामने बड़ी चुनौती कड़ी से कड़ी जोड़ने की है.


ये भी पढ़ें: रामगढ़ उपचुनाव: कांग्रेस में सबको एकजुट करने की कोशिश, BJP पुरानी रणनीति से हटकर लड़ रही चुनाव