Anjali Birla Wedding News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने मंगलवार (12 नवंबर) को राजस्थान के कोटा में परिणय सूत्र में बंध गईं. मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि बिरला ने अपने फ्रेंड बिजनेसमैन अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए हैं. अंजलि और अनीस के शादी समारोह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंजलि और अनीस फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.


बताया जा रहा है कि कोटा में आज वर-वधु आशीर्वाद का समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एंटरटेनमेंट, राजनीति और बिजनेस से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के भी आशीर्वाद समारोह में शामिल होने की सूचना है.



Anjali Birla Wedding: शादी के बंधन में बंधीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि, जानें- किसके साथ लिए सात फेरे?


लवेंडर कलर के गाउन में दिखीं अंजलि
आईएएस अंजलि बिरला और बिजनेसमैन अनीस राजानी की शादी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो 12 नवंबर को उनकी शादी समारोह से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में अनीस और अंजलि दोनों डांस करते दिख रहे हैं.


वीडियो में दुल्हन अंजलि लवेंडर कलर के गाउन में दिख रही हैं. वहीं अनीस ग्रीन कुर्ता-पायजामा में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. शादी की रस्में शैक्षणिक नगरी बूंदी के जीएमए टाउनशिप में कई जगहों पर हुईं. कुछ रस्में चंबल रिवर फ्रंट पर भी की गईं. 


बता दें, दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट अंजलि बिरला 2019 बैंच की आईएएस हैं. उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं. वहीं अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.



यह भी पढ़ें: Jhunjhunu By Election 2024: MJ फैक्टर पड़ा कमजोर, निर्दलीयों ने बनाया माहौल, 'ओला' परिवार के लिए जीत बड़ी चुनौती