Rajasthan Education Department, Grade 3 Teacher Recruitment 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan School Education Department) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. एक के बाद एक विवाद डिपार्टमेंट के साथ जुड़ा ही जा रहा है. अभी राजस्थान स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट फर्जी कैंडिडेट्स के सेलेक्शन वाले मामले से उबर भी नहीं पाया था कि एक नया विवाद आ खड़ा हुआ है. इस बार समस्या हुई है ग्रेड थ्री शिक्षक भर्ती में (Rajasthan Grade 3 Teacher Recruitment 2022). दरअसल विभाग ने एमबीसी के कई कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ओबीसी कोटे में कर लिया है. मामला तब खुला जब नियुक्ति के समय जिला आवंटन का मौका आया.
कैंडिडेट्स ने की शिकायत –
जब आवंटन का समय आया तब कैंडिडेट्स ने पाया कि ओबीसी यानी अदर बैकवर्ड क्लास में 200 कैंडिडेट्स एमबीसी कैटेगरी (मोस्ट बैकवर्ड क्लास) के हैं. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस बारे में परीक्षण कराने की तैयारी कर रहा है.
इस बारे में ओबीसी कैंडिडेट्स का कहना है कि जब एमबीसी कोटे को अलग से आरक्षण मिलता है तो वे ओबीसी कोटे में शामिल नहीं किए जा सकते.
पुराना है नियम –
इस बारे में कैंडिडेट्स का तर्क ये है कि एमीसी को ओबीसी कोटे में तब शामिल किया जाता था जब एमबीसी को केवल एक प्रतिशत आरक्षण मिलता था. अब एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है. लेकिन शिक्षा विभाग ने पुराने नियम के आधार पर ही एमबीसी कोटे को भर्तियों में आरक्षण दे दिया है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इस मामले में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल का कहना है कि विभाग द्वारा इस मामले की जांच करायी जा रही है. जो भी सामने आएगा उस पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: