Rajasthan Ansar Mansoori Trasadi: कोरोना काल में जो देश ने त्रासदी झेली है वो तो सभी जानते हैं लेकिन उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) निवासी वकील अंसार मंसूरी (Ansar Mansoori) ने प्यार की त्रासदी पर एक किताब (Book) लिख दी है. पुस्तक का नाम भी 'त्रासदी' ही रखा है. बड़ी बात तो ये है कि, 11 फरवरी को किताब रिलीज भी गई और 3 दिन से ये पुस्तक आउट ऑफ स्टॉक चल रही है. ये किताब न्यू रिलीज में तीसरे स्थान पर है जबकि, बेस्ट सेलर में 45वें नंबर पर है. ये कहानी दिल्ली (Delhi) में रहने वाली लड़की और उदयपुर में रहने वाले लड़के की है. इनकी कहानी को ही किताब में लिखा गया है. 


त्याग को माना है सर्वोच्च 
मूलरूप से कपासन के रहने वाले हनीफ मंसूरी के पुत्र अंसार कोई बड़े या पुराने पेशेवर लेखक नहीं हैं. लॉ करने के बाद अभी चित्तौड़गढ़ सेशन न्यायालय में अधिवक्ता सावन श्रीमाली के साथ प्रेक्टिस कर रहे हैं. उनकी ये किताब एक फिक्शन नॉवेल (Fiction Novel) है, जिसमें प्रेम में आने वाली परेशानियों को इंगित किया गया है. पूरी कहानी में प्रेम के अलग-अलग दर्शन हैं. प्रेम के आदर्शवाद को दर्शाने की कोशिश की गई है साथ ही त्याग को सर्वोच्च माना है. 


आउट ऑफ स्टॉक हो गई है किताब
आईएसबीएन रजिस्ट्रेशन के अनुसार ये किताब समदर्शी प्रकाशन मेरठ से 29 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित हुई. 2 दिन पूर्व 11 फरवरी रात को ये ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन पर आई और पहले ही दिन शानदार बिक्री कर न्यू रिलीज बुक कैटेगरी में स्थान बना लिया. ये किताब अमेजन और फ्लिपकार्ट से आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. खास बात ये है अंसार मंसूरी कि ये पहली किताब ही हैं. इससे पहले पढ़ाई के दौरान अंसारी वेबसाइट के लिए सामाजिक और राजनीतिक लेख जरूर लिखते रहे हैं.




ये होगी दूसरी किताब 
अंसार के अनुसार वकालत शुरू करने के बाद समय की कमी से लिखना बंद कर दिया था. इस किताब की उपज कोरोना के दौर में खाली समय में बैठे रहने से हुई. कहानी का काल खंड कोरोना का ही है. इसलिए किताब का पूरा नाम 'त्रासदी': कशिश, क्रांति, कोरोना है. जिसमें साल 2020 की अधिकांश घटनाओं यहां तक कि सीएए और किसान आंदोलन जैसे राजनीतिक घटनाचक्र भी शामिल हैं. अंसार मंसूरी के अनुसार इससे पहले उनका किताब लिखने का कोई अनुभव नहीं था. अब इसी साल उनकी दूसरी किताब अधिवक्ताओं एवं न्यायप्रणाली के संबंध में आएगी.


रोमांच कर देने वाले पल भी हैं शामिल 
अंसार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कहानी में लड़की दिल्ली और लड़का उदयपुर का है. दोनों की मुलाकात सीएए के दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. दोनों ही अलग धर्म का पालन करने वाले हैं. मुलाकात प्यार में बदली और बाद में लड़के की सगाई होने के बाद दोनों अलग हो गए. त्रासदी का एक मतलब ये भी कि दोनों का प्यार एक नहीं हो पाया. इसके बीच कई रोमांच कर देने वाले पल भी हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बीच राजस्थान के नेताओं ने कही बड़ी बात...आगे आप खुद पढ़ें 


CCTV में बच्ची के साथ इस हाल में दिखा 50 साल का शख्स, हरकत में आई पुलिस...और फिर ये हुआ