Rajasthan News: भ्रष्टाचार का सामना करने वालों में से कुछ लोग हिम्मत जुटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के पास जाते हैं और कार्रवाई करवाते हैं. कई बार डर के कारण लोग एसीबी के पास नहीं जाते. इसी डर को मिटाने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए एसीबी ने राजस्थान (Rajasthan) में एक पहल की है. इसमें एसीबी आपके घर एक अंतर्देशीय पत्र भेजेगी जिसमें करप्ट अधिकारियों की गोपनीय सूचना देने की अपील की गई है.
इस पहल की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ एसीबी चौकी द्वारा की गई है. यहां एसीबी ने 10 हजार अंतर्देशीय पत्र छपवाए हैं जो डाक के माध्यम से लोगों के घर पहुंचाए जाएंगे. इसमें चित्तौड़गढ़ एएसपी कैलाश सिंह सांदू की तरफ से अपील भी की गई है. कैलाश सिंह सांदू ने पत्र में अपील की है कि 'कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दिन रात भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं. ऐसे लोकसेवक को सरकारी सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. एक जागरूक नागरिक के तौर पर आप ऐसे लोगों को रंगे हाथों पकड़वाएं. यदि किसी लोकसेवक ने रिश्वत से बहुत अधिक संपत्ति अर्जित कर ली. घर, बंगला, दुकान, फार्म हाउस, महंगी गाड़ियों के रूप में उनका विलासतापूर्ण जीवन नजर आता है तो इसकी सूचना दें. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.'
अधिकारियों को नंबर पर लोग कर सकते हैं संपर्क
चिट्ठी में लिखा गया है, ' भ्रष्ट लोगों को जेल की हवा खिलवाना और यहां तक की नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना एसीबी का मकसद है. रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है.' एएसपी सांदू ने बताया कि पत्र में अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं जिसमें से किसी पर भी कोई भी संपर्क कर सकता है. ऐसे 10 हजार कार्ड छपवाए हैं जिन्हें चित्तौड़गढ़ के साथ प्रतापगढ़ जिले में भी भेजा जाएगा. ऐसे लोगों को भी पत्र भेजा जाएगा जो शहर में एक्टिव रहते हैं और काम करते हैं. साथ ही समाज, संगठन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठन को भी चिट्ठी भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें-