Rajasthan News: भरतपुर में 25 अप्रैल से नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला. गोल बाग रोड़, मान सिंह सर्किल, कन्नी गुर्जर चौराहे होते हुए बीनारायण गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी.


दुकानों के बाहर लगे टीन, होर्डिंग्स टेबल, तख्त समेत कई सामानों को जब्त कर लिया गया. नगर निगम की टीम को देखकर बाजार में अफरा तफरी सी मच गई. लोग दुकान के बाहर रखे सामानों को उठाकर अंदर रखने लगे.


कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर गृह जिला है. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने की वजह से लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. भरतपुर शहर का सौन्द्रीयकरण किया जाना है. जयपुर से एमएनआईटी की टीम ने चौराहों, सुजान गंगा नहर, जनाना अस्पताल, कुण्डों और सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कलेक्टर के साथ बैठक कर सौन्दर्यीयकरण पर चर्चा की गयी.




नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान


नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 25 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया था. दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले समझाइश की गई थी. समझाइश के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. लिहाजा आज नगर निगम की टीम ने बाजार में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से बाजार में आये दिन जाम की स्थिति रहती है. लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.




दुकानदारों की मनमानी पर लगाम लगाने की है तैयारी


नगर निगम की टीम के पहुंचने पर दुकानदार अतिक्रमण हटा लेते हैं. आगे बढ़ने पर फिर से अतिक्रमण शुरू कर दिया जाता है. दुकानदारों की मनमानी का खामियाजा सड़क से निकलने वाले वाहनों को उठाना पड़ता है. अतिक्रमण की वजह से शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए नगर निगम की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई है. बिजली घर से कुम्हेर गेट तक नगर निगम की टीम रोजाना कार्रवाई कर रही है. 


लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, ससुराल वालों ने मारपीट के बाद दामाद की काटी नाक