Rajasthan Elections: भीलवाड़ा में अनुराग ठाकुर का I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला, कहा- 'सनातन को कभी मुगल भी...'
Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन किया है लेकिन चोला बदलने से चाल, चलन, चरित्र नहीं बदलता है.
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जिले भर में जनसंभाओं को संबोधित करने के बाद देर रात भीलवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. हाल ही में भीलवाड़ा जिले में हुई कोटड़ी भट्टी कांड और गंगापुर गैंगरेप मामले में केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने सरकार को घेरा.
ठाकुर ने कहा कि राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. गहलोत सरकार ने जो महिला अत्याचार , पेपर लीक, भ्रष्टाचार ,खनन, भू माफिया की खुली छूट गहलोत की सरकार ने दे रखी है, उससे राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती हैं इसलिए प्रदेश की जनता ने सख्त फैसला ले लिया है.
उन्होंने कहा '' सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं उनको मैं आगाह करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा.'' वहीं G-20 पर कांग्रेस की नेत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता का दिवालियापन दिखता है. यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन किया है लेकिन चोला बदलने से चाल, चलन ,चरित्र नहीं बदलता है.
प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, शिक्षा, किसान कर्जा माफ, महिला अत्याचार, बजरी माफिया और पेपर माफिया को लेकर हमला बोला. वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो काम कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे नौ वर्ष में पूरे किए.
अनुराग ठाकुर ने कहा- ''सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं. मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो''. ठाकुर ने आगे कहा कि देश में ना मुगल सनातन को खत्म कर पाए, ना ही अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए. सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा.
साथ ही अनुराग ठाकुर ने सोनिया और राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका इंडिया एलायंस के लोगों ने लिया है क्या ? इंडिया गठबंधन के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाने के लिए यूपीए के गठबंधन के नाम को बदलने का प्रयास किया. उनको लगा कि शायद चोला बदल लेंगे तो सब बदल जाएगा लेकिन चेहरा, चरित्र और चाल में भ्रष्टाचारी ही नजर आयेगे. 2G स्पैक्ट्रम सहित कई तरह के घोटाले किए हैं.
(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)