JEE MAIN Result January 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई-मेन 2023 जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बीई-बीटेक के लिए परीक्षा 12 शिफ्टों में हुई थी. देशभर में 19 बच्चों के 100 परसेंटाइल आए. 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों में उदयपुर का अपूर्व सामोता भी है. अपूर्व के पिता निजी कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत हैं. एबीपी न्यूज को अपूर्व ने सफलता का राज बताया. दोस्ती और सोशल मीडिया पर भी होनहार छात्र ने राय रखी.
100 परसेंटाइल पाने वाले छात्र ने शेयर किया टिप्स
अपूर्व ने एबीपी न्यूज को बताया कि जेईई के लिए 11वीं क्लास से तैयारी शुरू कर दी थी. 11वीं में मोबाइल की वजह से परफॉर्मेंस बिगड़ रही थी. टीचर के वजह पूछने पर मोबाइल पास रखने को स्वीकार किया. उसके बाद से मोबाइल को लाइफ का हिस्सा नहीं बनने दिया. बात करने की जरूरत होने पर माता-पिता का मोबाइल इस्तेमाल करता था. अपूर्व का मानना है कि मोबाइल साथ होने पर ध्यान भटकता है. उसने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी अकाउंट भी नहीं बनाया. छात्र का मानना है कि सोशल मीडिया टाइम खाता है. व्हाट्सएप पर क्वेश्चन देखने के लिए मम्मी का मोबाइल इस्तेमाल करता था.
बताया सफलता के लिए कंसंट्रेट होना बहुत जरूरी
अपूर्व ने आगे बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोचिंग में रहता था. 4-7 बजे के स्लॉट में होम वर्क करता था. रात 10-1 बजे के दूसरे स्लॉट में कोचिंग की पढ़ाई को रिवाइज करता और सिलेबस से जुड़ी अन्य किताबें भी पढ़ता था. अपूर्व ने आगे बताया कि सफलता के लिए कंसंट्रेट होना जरूरी है. इसके लिए दोस्तों का ग्रुप भी आपके जैसा ही होना चाहिए. मेरे दोस्तों का ग्रुप पढ़ाई पर फोकस रखता था. दोस्त के खेल में ध्यान देने का आप पर भी प्रभाव पड़ता है.
अपूर्व ने बताया कि 10वीं तक क्रिकेट और बैटमिंटन हॉबी थी. जेईई की तैयारी में जुटने के बाद क्रिकेट और बैडमिंटन ऑप्शनल हो गए. बोर होने पर खेलने चला जाता था. मम्मी-पापा के साथ वॉक पर जाता था. पारिवारिक कार्यक्रम में बहुत जरूरी होने पर शिरकत करता था. अपूर्व ने आगे बताया कि अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुटूंगा. लक्ष्य आईआईटी मुंबई है और सीएस ब्रांच से इंजीनियरिंग करनी है.