Arjun Munda Udaipur Visit: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) से पहले सारी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने के लिए जुट गई हैं. प्रदेश के मतदाताओं में जनजातीय वोटर (Tribal Voters) की भूमिका अहम मानी जाती रही है. यही वजह है कि कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) जनजातीय मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. इस क्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) उदयपुर (Udaipur) पहुंचे. 


उदयपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उदयपुर संभाग के जनजातीय क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान वार्ड पंच से लेकर विधायक तक बड़ी संख्या में उपस्थिति हुए. उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और डबल इंजन की सरकार लाने की बात कही, उन्होंने इस दौरान राजस्थान उलगुलान का फॉर्मूला लागू करने को कहा. 


प्रदेश कांग्रेस सरकार पर अर्जुन मुंडा ने लगाये ये आरोप


केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, 'आज के इस सम्मेलन में जनता के हितों के लिए काम करने वाले एक छोटी इकाई के जनप्रतिनिधि से लेकर, जनजाति समूह के बड़ी संख्या विधायक और सांसद उपस्थित थे. जो निश्चित रूप से जनजाति वर्ग के लिए गौरव की बात है.' उन्होंने कहा कि, 'आज के इस दौर में जब पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, जंगलराज, महिला उत्पीड़न, पेपर लीक के मामले में युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ और अनेक प्रकार की समस्याओं से त्रस्त है, वहां हमारे इन जनप्रतिनिधियों का दायित्व बढ़ जाता है.'


भारतीय जनसंघ राष्ट्रवाद की विचारधारा से थी प्रेरित- अर्जुन मुंडा


अर्जुन मुंडा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने सत्ता की राजनीति में उलझा कर देश को लूट लिया. कांग्रेस ने देश के हित में न सोचकर सत्ता की स्वार्थ परक राजनीति को अपनाया. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राजनीति की एक नई यात्रा को प्रारंभ किया जो राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित थी. कांग्रेस पार्टी को लेकर उन्होंने बताया कि जनता को फ्री का लाभ देकर दोबारा सत्ता में आने की तिकड़म बाजी की जा रही है, ऐसी राजनीति की जा रही है जिसको अब जनता भी समझ चुकी है. 


जनजाति परिवार को अर्जुन मुंडा ने दी ये सलाह


आगामी विधानसभा को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि, 'आने वाले समय में मौके पर जनता इनका हिसाब करेगी.' उन्होंने कहा कि प्रदेश का यदि भला चाहते हैं तो हमें हर हाल में कांग्रेस को उखाड़ फेंकना होगा और डबल इंजन की सरकार बनानी होगी. जनजाति आदिवासी परिवार के कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने का काम करें. उनके लिए प्रचार प्रसार करें तभी भारत की सरकार अपना उद्देश्य पूर्ण कर पाएगी.


क्या है उलगुलान?


बता दें कि बिरसा मुंडा के नेतृत्व में झारखंड में 19वीं सदी में जनजातीय आंदोलन में से एक है मुंडा विद्रोह. इसमें अंग्रेजों, भारतीय शासकों और जमीदारों को खदेड़ना था. इसके लिए उलगुलान का विद्रोह छिड़ा था.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में 1.50 लाख की रिश्वत लेते एईएन रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने किया मामला दर्ज