Arjun Ram Meghwal on Kailash Meghwal: बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) ने अपनी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. यह आरोप उन्होंने कोठिया में मंसूरी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में ये आरोप लगाए हैं. इस मंच से उन्होंने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी तारीफ की. अब अर्जुन राम मेघवाल ने इसको लेकर जवाब दिया और कहा कि कैलाश मेघवाल को संभवतः बीजेपी से टिकट नहीं मिल रहा है इसलिए वह कांग्रेस की ओर जा रहे हैं और मेरी आलोचना कर रहे हैं. 


अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ''वह (कैलाश मेघवाल) मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं. मैंने कहा कि टिकट देने वाला मैं कौन होता हूं, टिकट तो पार्टी तय करती है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी. उन्हें लग रहा होगा कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो इसलिए वह कांग्रेस की ओऱ जा रहे हैं. वह मंच पर कांग्रेस के सीएम की तारीफ कर रहे हैं. तारीफ ही नहीं कर रहे हैं, तारीफ करते थक नहीं रहे. जब वह कांग्रेस के सीएम की प्रशंसा कर रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वह मेरी आलोचना करेंगे.''



कैलाश मेघवाल ने लगाया था यह आरोप
बता दें कि कैलाश मेघवाल के बयान को लेकर बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. दरअसल, कोठिया के कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता की न केवल आलोचना की बल्कि सीएम और विधानसभा स्पीकर की तारीफ करते दिखे. कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेगवाल को भ्रष्टाचारी नंबर वन की संज्ञा दे डाली. इसके साथ ही कहा कि वह पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगे. कैलाश मेघवाल ने कहा, '' मैं पीएम से कहने वाला हूं कि भाई आपने जिसको मंत्री बनाया है.  वह भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर था. उसने लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया था. इसने गरीब और मजबूर लोगों को भी नहीं छोड़ा.'' 


य़े भी पढ़ें-  Indian Railway News: त्योहारी सीजन यात्रियों का खास ख्याल रख रहा है रेलवे, इन ट्रेनों में लगाए जा रहे हैं अतिरिक्त कोच