Jaipur News: सोशल मीडिया (Social Media) पर राजस्थानी गानों (Rajasthani Songs) का खूब क्रेज देखा जा रहा है. राजस्थानी गानों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है. इसका असर यह है कि जयपुर (Jaipur) से बाहर बैठे कलाकार इसपर काम करना चाह रहे हैं. ऐसे ही एक उभरते हुए संगीतकार हैं पवार सुनील चौधरी.  जिन्होंने 2021 में 19 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और कई बार राजस्थान की धरती पर परफॉर्म भी किया है.

 

अब सुनील का प्लान राजस्थानी गानों को नए तरीके से पेश करने या उसका रिमिक्स बनाने की है. वह इसे नए लुक में लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. जयपुर में उन्होंने बताया कि हम भले ही अभी कोंडुरुग के संगीत क्षेत्र में काम कर रहे हैं लेकिन हमारा लक्ष्य राजस्थान है. यहां पर बड़ा काम करना है. राजस्थान के युवाओं को यहां के संगीत से जोड़ना है. पवार सुनील चौधरी ने राजस्थानी गाने यूट्यूब पर अपलोड किए जिन्हें अच्छा रेस्पांस भी मिला है.

 

सुनील चौधरी युवाओं को कड़ी मेहनत के लिए कर रहे हैं प्रेरित
सुनील ने अपने करियर को लेकर बताया कि वह इसके पहले राजस्थान के जयपुर में कई इवेंट कर चुके हैं और साथ ही कई गाने यूट्यूब पर भी डाले हैं. सुनील ने कहा कि गानों को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्हें लगा कि वह राजस्थान के गानों पर भी कुछ कर सकते हैं.  पवार सुनील चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आए थे. उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में बड़ी कंपनियों के लिए कई गाने गाए थे. उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि समर्पण और कड़ी मेहनत करनी चाहिए जो कभी भी रंग ला सकती है. सुनील चौधरी को हमेशा से ही संगीत का शौक रहा है और यही वजह है कि छोटी सी उम्र में ही उन्हें बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं.

 

ये भी पढ़ें-