AAP Tiranga Yatra: राजधानी जयपुर से राजस्थान में कल आम आदमी पार्टी चुनावी शंखनाद करने वाली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) सोमवार को जयपुर (Jaipur) में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालने वाले हैं. इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है.
एक महीने से चल रहा जनसंपर्क
जानकारी हो कि पिछले महीने से लगातार आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा और संदीप पाठक राजस्थान में डटे हुए हैं. पूरे प्रदेश में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं को जयपुर लाने के लिए तैयारी में जुटे हैं. राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि इस बार तिरंगा यात्रा के बाद बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता आप ज्वाइन करेंगे.
जयपुर में आप के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर 13 मार्च को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित भी किया है. जयपुर के आलावा हनुमानगढ़ जिले के मोधूनगर में भी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया है.
कुछ ऐसी होगी तिरंगा यात्रा
जयपुर में आप की तिरंगा यात्रा 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की शुरूआत करेंगे. यह यात्रा लगभग एक किलोमीटर की होगी. यात्रा सांगानेरी गेट से शुरू होगी बापू बाजार, न्यू गेट, नेहरू मार्किट होते हुए अजमेरी गेट पर समाप्त होगी. अजमेरी गेट पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जनता को सम्बोधित करेंगे।
कई नेता ज्वाइन करेंगे आप
ट्वीटर पर किसी के ट्वीट का जवाब देते हुए विनय मिश्रा ने लिखा है कि सतीश पुनिया जी वरिष्ठ नेता हैं, हो सकता हो की यह एक शिष्टाचार मुलाकात हो. मैं इस मामले में ज्यादा कुछ पब्लिक में नहीं कह सकता हूं. हां, राजस्थान के कई बड़े नेता संपर्क में जरूर हैं. 13 मार्च को जयपुर में माननीय @ArvindKejriwal जी के तिरंगा यात्रा के बाद पार्टी में शामिल होंगे. विनय मिश्रा के इस ट्वीट के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि पिछले दिनों कांग्रेस के कई नेता आप में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक ने किरोड़ी लाल मीणा को बताया 'गरीबों का भगवान', क्या संकेत दे रहा है ये बयान?