AAP Tiranga Yatra: अरविंद केजरीवाल का दावा- 'अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे में गहरी दोस्ती, BJP और कांग्रेस अलग-अलग नहीं'
Rajasthan Politics: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत में अच्छी बनती है. अशोक गहलोत पर जरा सी आंच आ जाए, वसुंधरा राजे उनके लिए पूरी बीजेपी खड़ी कर देती हैं.
Arvind Kejriwal in Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया और सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.
अरविंद केजरीवाल ने जनसंबोधन में बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. लेकिन, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच में दोस्ती है, इसलिए दोनों एक दूसरो को बचाते रहते हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल भेज दिया गया क्योंकि वह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे थे.
'BJP-कांग्रेस अलग अलग पार्टियां नहीं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत में अच्छी बनती है. अशोक गहलोत पर जरा सी आंच आ जाए, वसुंधरा राजे पूरी बीजेपी खड़ी कर देती हैं उनके लिए. बीच में बात चली थी कि बीजेपी वाले वसुंधरा राजे को हटा रहे हैं, तब अशोक गहलोत ने उनके समर्थन में पूरी कांग्रेस लगा दी. ये अलग-अलग पार्टियां नहीं हैं, एक ही पार्टी है- 'वसुंधरा राजे अशोक गहलोत पार्टी'. जिसकी मर्जी सरकार बना लो, सरकार इनकी ही चलेगी.
इस बार एक ईमानदार पार्टी ले आओ. आम आदमी पार्टी ले आओ. मुझे राजनीति करनी नहीं आती, न ही भगवंत मान को आती है. हमें स्कूल बनवाने आते हैं. अगर राजनीति और भ्रष्टाचार करना है तो दूसरी पार्टी को वोट दे देना. स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनवानी हैं, तो मेरे पास आ जाना.
बीजेपी-कांग्रेस को बताया 'चोर-चोर मौसेरे भाई'
वहीं, कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही पार्टियों में अंदर-अंदर लड़ाई चल रही है. कांग्रेस और बीजेपी में लोग सीएम की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं, जनता के लिए नहीं. अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से राजस्थान को लूटा है. बीजेपी और कांग्रेस में अच्छी सेंटिग है. चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. बीजेपी वाले कांग्रेस वालों को जेल नहीं भेजते हैं.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल में सेंटिग थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से स्थिति में सुधार आया. अब पंजाब में भी दिल्ली वाला काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम लोगों को मेहनत करनी है. अगर शून्य प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए.
भगवंत मान ने दिया पंजाब का उदाहरण
वहीं, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में हम पेपर लीक करने वाले को सजा दे रहे हैं. पंजाब की जनता ने बारी-बारी बीजेपी और कांग्रेस को मौका दिया था. बारी-बारी दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा था. जब कांग्रेस आती है, तो वह BJP वालों को अंदर नहीं डालती. जब बीजेपी आती है तो कांग्रेस वालों को अंदर नहीं डालती. इनकी आपस में सेटिंग है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'थोड़ा इंतजार कीजिए...'