Rajasthan: 'वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत ने बहन बना लिया, इसलिए कार्रवाई नहीं...', राजस्थान में बरसे अरविंद केजरीवाल
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के श्रीगंगानगर में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने चुनावी शंखनाद कर दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.
![Rajasthan: 'वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत ने बहन बना लिया, इसलिए कार्रवाई नहीं...', राजस्थान में बरसे अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal target Congress Ashok Gehlot BJP Vasundhara Raje Sachin Pilot in Sri Ganganagar Rajasthan Politics ann Rajasthan: 'वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत ने बहन बना लिया, इसलिए कार्रवाई नहीं...', राजस्थान में बरसे अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/1d5639072f98cc45ad1da8555046f1aa1687109956836304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनावो में कुछ ही महीनों बाकी हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मिशन राजस्थान के तहत आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. रविवार को श्रीगंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली कर चुनावी बिगुल बजा दिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "देश का हर राज्य दिल्ली व पंजाब जैसी सुविधा चाहता है. हम लोगों को राजनीति करनी नहीं आती है. हम लोगों को पॉलिटिक्स करनी नहीं आती है. हमको गंदगी करनी नहीं आती है. हमको गाली गलौज करना नहीं आता है. हमको किसी की रैली खराब करना नहीं आती हैं. हम तो भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं."
'कांग्रेस ने राजस्थान में कुछ नहीं किया'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर बरसे और कहा, "हमारे यहां नहीं पहुंचने से पहले कुछ लोग यहां पर कुर्सियां उठा उठा कर पटक रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने साढ़े चार साल काम किया होता तो आज उन्हें यह नहीं करना पड़ता. वो आराम से सो रहे होते हम यहां तक पहुंचे बीच रास्ते में कई सारे हार्डिंग लगे हुए थे. सीएम गहलोत क्या कर रहे हैं रोज एक झुनझुना जनता को बजाने के लिए दे रहे."
'अब वसुंधरा राजे बहन हो गईं'
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "वसुंधरा राजे की सरकार थी तब यही अशोक गहलोत रोज भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. कहते थे कि वसुंधरा राजे ने घोटाला कर दिया. फिर जब इनकी सरकार आई तो बेचारा सचिन पायलट रो रो कर मर गया. कह कह कर थक गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करो. वसुंधरा राजे को गिरफ्तार करो लेकिन सीएम गहलोत कहते हैं. मैं नहीं करूंगा क्योंकि वो मेरी बहन लगती हैं. गहलोत जी अब वह आपकी बहन हो गई. पहले तुम चिल्लाते थे वसुंधरा राजे पैसे खा गईं. सरकार आई तो बहन हो गई यह तो बहन भाई का रिश्ता हो गया."
'पेपर लीक नहीं होते बेचे जाते हैं'
पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "राजस्थान सरकार से एक पेपर नहीं होता, इन्होंने कई पेपर लीक कर दिए. मुझे जानकारी मिली है, जब से गहलोत सरकार बनी है. तब से अब तक 14 पेपर लीक हो गए हैं. पिछले 10 साल में कुल 26 पेपर लीक हो चुके हैं. मैं बता दूं कि पेपर लीक नहीं होते पेपर बेचे जाते हैं. 5-10-15 लाख रुपए में पेपर बिकता नहीं है वो आपके बच्चों का भविष्य बिकता है."
'300 यूनिट बिजली देंगे फ्री'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी को वोट दीजिए आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो आपकी बिजली मुफ्त रहेगी 100 यूनिट बिजली नहीं 300 यूनिट बिजली मुफ्त रहेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'अनपढ़ लोग चला रहे सरकार, फर्जी डिग्री वालों को न दें वोट...' केंद्र सरकार पर बरसे अरविंद केजरीवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)