Asad Ahmad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद पूरी कहानी सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि अतीक का बेटा असद अहमद और गुलाम दोनों दिल्ली से भागकर अजमेर आ गए थे, लेकिन यूपी एसटीएफ यहां भी आ गई तो दोनों यहां से निकल गए थे. हालांकि, यहां पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही हैं. एनकाउंटर से पहले असद को अजमेर में भी स्पॉट किया गया था. वहीं, उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम को अजमेर से हिरासत में लिए जाने की चर्चा है.


कुछ ऐसे दिया चकमा 
असद और गुलाम दोनों पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. अब यूपीएसटीएफ की टीम ने उसे झांसी में पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई. अब वो अजमेर कैसे आया इसपर कुछ जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि नोएडा डीएनडी पर पहले से इन्हें लेने के लिए इनके कई दोस्त वहां पर मौजूद थे, जिन्होंने दोनों को दिल्ली के संगम विहार में 15 दिन तक रखा. उसके बाद दोनों अजमेर भी आए थे. यहां पर दोनों कुछ दिन तक रुके भी. अजमेर से दोनों झांसी चले गए और जहां पर इनका एनकाउंटर हो गया है.


पुलिस बताने से बच रही 
असद के अजमेर में रहने की जानकारी यहां की पुलिस के पास नहीं है. अजमेर में यह भी चर्चा है कि असद को खोजने के लिए आई यूपी की एसटीएफ पुलिस अभी भी अजमेर में ही है, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं है. बस चर्चा के रूप में लोग बात कर रहे हैं. असद के एनकाउंटर की खबर के बाद ये सारी बातें अब सामने आ रही हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Siyasi Scan: बीजेपी का एक ऐसा संत उम्मीदवार जिसने कांग्रेस प्रत्याशी को दे दिया 'विजयी भव:' का आशीर्वाद, जीतकर शिष्या बनी मंत्री