Rajasthan Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी रविवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूसीसी को लेकर भी बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी UCC की बात करते हैं , तब कोई भी कांग्रेस का नेता उसके खिलाफ कोई बात नहीं करता है.मैं तो अपने हिन्दू भाइयों से भी अपील करना चाहता हूं कि UCC कानून तो आपके विरोध में भी है तो आपको भी इसका विरोध करना चाहिए. नरेंद्र मोदी देश को 2 मिनट में बनने वाले नूडलस की तरह चलाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी के पास तो ऐसी डिग्री है जो किसी भी भारतीय के पास नहीं है. मैं तो नरेंद्र मोदी से बोलना चाहूंगा कि आप जुम्मे के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने की बात करें.
कांग्रेस पर दिया ये बड़ा बयान
कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, क्या मुझे नज़र नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं. कितने लोग मौके के इंतज़ार में हैं. हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा कि अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे.
ओवैसी ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज बीजेपी से जाकर मिल गए. इसके बावजूद कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं. आज मीडिया में हर विपक्ष पार्टी का नेता रो रहा है कि बीजेपी ने NCP को तोड़ दिया. आज 40 विधायक चले गए तो ग़लत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है? तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो ग़लत?
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Elections: जयपुर में गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और ओवैसी की मुलाकात, सियासी मुद्दों पर घंटे भर हुई बात