जोधपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम महाराष्ट्र रवाना, पुणे के अस्पताल में होगा इलाज
Rajasthan News: आसाराम को आरोग्यम निजी अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिये कड़ी सुरक्षा में जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया. उन्होंने इलाज के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरी.
Rajasthan News: यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम एयर इंडिया की फ्लाइट से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. राजस्थान हाइकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 17 दिनों की राहत दी है. पैरोल पर पुणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा. आसाराम को आज आरोग्यम निजी अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिये पुलिस सुरक्षा में जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया. एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने आसाराम का चेकअप किया. आसाराम पुराने अंदाज में नजर आए.
सफेद कपड़े और लाल टोपी पहने आसाराम ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. व्हीलचेयर पर बिठाकर आसाराम को एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया. राजस्थान हाईकोर्ट ने 17 दिनों के पैरोल पर आसाराम को छोड़ने का जेल प्रशासन को आदेश दिया है. पैरोल की शर्तों के तहत स्वघोषित संत आसाराम बापू 15 दिन माधव बाग अस्पताल में उपचार कराएंगे और 2 दिन आने-जाने के लिए बिताएंगे.
एयर इंडिया की फ्लाइट से आसाराम ने महाराष्ट्र के लिए भरी उड़ान
एयरपोर्ट पर एंबुलेंस में बैठे आसाराम बापू माला उठाए हंसते हुए नजर आए. बता दें कि 14 और 15 अगस्त 2013 में आसाराम ने जोधपुर के मणाई स्थित आश्रम में गुरुकुल की नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया था. इसके बाद दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज हुई. उस एफआईआर को जोधपुर भेजा गया. जोधपुर पुलिस तस्दीक करने के बाद 31 अगस्त की रात आसाराम को छिंदवाड़ा स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर एक सितंबर को जोधपुर लाई. उसके बाद से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. आसाराम को अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें-
सिरोही में सरकारी शराब की दुकान पर नकली शराब बेचते तीन लोग गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त