Gurjar Community In Rajasthan: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन(Gujjar Reservation Movement) का नेतृत्व करने वाले गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला( Kirori Singh Bainsla) की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी. उनकी अस्थियां 12 सितंबर सोमवार को राजस्थान के पुष्कर सरोवर (Pushkar Sarover) में विसर्जित की जाएंगी. 


बैंसला का 31 मार्च को निधन हो गया था. उनकी अस्थियां शनिवार रात पुष्कर पहुंची. उनके बेटे विजय बैंसला ने बताया कि अस्थियों को सोमवार को पुष्कर सरोवर में विसर्जित किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि 17 अगस्त को झुंझुनू जिले से ‘अस्थि-विसर्जन’ यात्रा शुरू की गई थी. यह यात्रा पुष्कर पहुंचने से पहले 20 से अधिक जिलों से गुजरी. यात्रा के दौरान जगह जगह शोक सभाएं हुईं.


अस्थि विसर्जन के साथ ही पुष्कर में समुदाय की जनसभा होगी


उन्होंने आगे कहा कि कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन के साथ ही पुष्कर में समुदाय की जनसभा होगी. इस जनसभा में राजनीतिक और सामाजिक फैसले लिए जाएंगे. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अस्थि विसर्जन के बाद मेला ग्राउंड पर लाखों लोग एकजुट होकर समाज के इतिहास को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम करेंगे.  पुष्कर में बीजेपी कांग्रेस के साथ ही सभी पार्टियों के पदाधिकारियों और अन्य सामाजिक व संगठनों की पदाधिकारियों सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. 


कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आमंत्रित किया गया है


राज्‍य में 2023 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम को समुदाय के राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है.


सभा के बाद करेंगे सामूहिक अस्थि विसर्जन
पुष्कर के मेला स्टेडियम में सुबह 10 बजे से विशाल सभा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे गुर्जर समाज के लोग पुष्कर सरोवर पहुंचेंगे. यहां समाज के लोग सरोवर के 52 घाटों पर एक साथ अलग-अलग कलश के जरिए सामूहिक रूप से स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. कर्नल बैंसला के पुत्र और आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बैंसला अस्थि कलश लेकर पुष्कर पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ेंः


Shradha Pura 2022: नहीं किया श्राद्ध तो आ सकती है ये परेशानी! ऐसे पाएं पितृ दोष से मुक्ति


Lumpy Skin Disease: राजस्थान में लंपी वायरस का असर! हर दिन 4 लाख लीटर दूध की कमी का अनुमान