Rajasthan New District List: राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही नए जिलों की मांग ने तूल पकड़ ली है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में 7 जिले और 3 सम्भाग बनाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, पिछले कई दिनों से नए जिलों के नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कल से रामलुभाया कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि राज्य सरकार ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीम का थाना, कुचामन सिटी, सुजानगढ और फलौदी को जिले बनाने की घोषणा कर सकती है. 


सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ को सम्भाग मुख्यालय और कोटा में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाई जाने की चर्चा है. कोटा में विकास प्राधिकरण बनाने की बात सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दूसरी तरफ कोटपूतली का इस लिस्ट में नाम नहीं है.  


मोदी और आक्या ने किया स्वागत
नीमका थाना के विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि नीमका थाना जिला बनने की सभी बिंदु को पूरा करता है. इसलिए नीमका थाना को जिला बनाया जाना स्वागत योग्य है. हमने इसके लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी. सीएम ने कुछ कहा तो नहीं था लेकिन उनके बॉडी लैंग्वेज से लगा था कि जिला मिल जायेगा. वहीं, चित्तौड़गढ़ को सम्भाग मुख्यालय की जानकारी पर चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा अगर ऐसा होता है तो हमारे लिए इससे बड़ी बात क्या होगी. 


ये हो रही है सोशल मीडिया पर चर्चा 


1.  जयपुर सम्भाग- जयपुर सम्भाग में जिला जयपुर, दौसा, अलवर के साथ नये जिले भिवाड़ी को शामिल किया जायेगा.
2.  सीकर सम्भाग- जयपुर सम्भाग से जिला सीकर, झुन्झुनू और बीकानेर सम्भाग से जिला चूरू को शामिल कर नये जिले नीम का थाना को मिलाकर कर सीकर को संभाग बनाया जा सकता है.
3.  बीकानेर सम्भाग- बीकानेर सम्भाग में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ जिले यथावत रहेंगे और नये जिले सुजानगढ को शामिल हो सकता है.
4.  जोधपुर सम्भाग- जोधपुर सम्भाग में जिला जोधपुर और पाली यथावत रहेंगे. भौगोलिक स्थिति और समानता के कारण अजमेर सम्भाग से नागौर जिले को जोधपुर में शामिल किया जायेगा और नये जिले फलौदी को जोधपुर सम्भाग में शामिल किया जायेगा.
5.  बाड़मेर सम्भाग- जोधपुर सम्भाग से जिला  बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के साथ नये जिले बालोतरा को शामिल कर बाड़मेर नया सम्भाग बनाया जायेगा.
6. अजमेर सम्भाग- अजमेर सम्भाग में अजमेर और टोंक जिलों के साथ नये जिले ब्यावर और कुचामन सिटी को शामिल किया जायेगा.
7.  चितौड़गढ सम्भाग- उदयपुर सम्भाग से चितौड़गढ, प्रतापगढ तथा बांसवाड़ा जिला और अजमेर सम्भाग से भीलवाड़ा को मिलाकर चितौड़गढ को नया सम्भाग मुख्यालय बनाया जा सकता है.
8.  उदयपुर सम्भाग- उदयपुर सम्भाग में उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द जिले रहेंगे और भौगोलिक स्थिति, दूरी को देखते हुए जोधपुर सम्भाग से सिरोही जिले को उदयपुर सम्भाग में शामिल हो सकता है.
9.  कोटा सम्भाग- कोटा सम्भाग यथावत रहेगा. इसमें पूर्व की भांति कोटा, बून्दी, झालावाड़ और बारां जिले रहेंगे. लेकिन कोटा सम्भाग में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाये जाने की बात है. सम्भाग मुख्यालय को विकास प्राधिकरण भी मिल सकेगा.
10. भरतपुर सम्भाग- भरतपुर सम्भाग भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले के साथ रहने की चर्चा है.



यह भी पढ़ें: Kota-Bundi: संसद के बारे में जानने और देखने का मौका, क्यों हजारों बच्चे ले रहे इस प्रतियोगिता में भाग?