'...तो हॉर्स ट्रेडिंग के लिए तैयार रहना चाहिए', अशोक गहलोत ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को किया अलर्ट
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत ने कहा है कि गठबंधन धर्म निभाते हुए लोकसभा स्पीकर पद अपने सहयोगी दलों में से किसी को देना चाहिए.
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब सभी की निगाहें लोकसभा स्पीकर पर हैं. सभी को इसका इंतजार है कि अगला लोकसभा स्पीकर कौन होगा. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए टीडीपी और जेडीयू को अलर्ट किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्पीकर पद बीजेपी को सहयोगी दलों को देना चाहिए.
अशोक गहलोत ने कहा, "लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल टीडीपी और जेडीयू ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है. यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए."
लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल TDP एवं JDU ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है। यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए। गठबंधन धर्म को निभाते हुए 1998 से 2004 तक…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 12, 2024
उन्होंने आगे कहा, "गठबंधन धर्म को निभाते हुए 1998 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में टीडीपी व शिवसेना के स्पीकर एवं यूपीए सरकार में 2004 से 2009 तक सीपीआई (एम) के स्पीकर रहे और अच्छे से लोकसभा का प्रबंधन हुआ."
इसके अलावा पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, "टीडीपी और जेडीयू को महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश एवं राजस्थान में बीजेपी द्वारा किए गए सरकार गिराने के षड़यंत्रों को नहीं भूलना चाहिए. इनमें से कई राज्यों में तो स्पीकर की भूमिका के कारण ही सरकार गिरी और पार्टियां टूटीं."
गहलोत ने बताया, "2019 में टीडीपी के 6 में से 4 राज्यसभा सांसदों भाजपा में शामिल हो गए थे और तब टीडीपी कुछ भी नहीं कर सकी थी. अब अगर भाजपा लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखती है तो टीडीपी और जेडीयू को अपने सांसदों की हॉर्स ट्रेडिंग होते देखने के लिए तैयार रहना चाहिए."
ये भी पढ़ें
बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा, 'कंगना रनौत की तरह...'