Priyanka Gandhi News: लोकसभा चुनाव में दो सीटों से जीतने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट को चुना है. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को पत्र सौंप दिया. अब केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. इस फैसले का राजस्थान में पार्टी नेताओं ने स्वागत किया है. 


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, ''देश में न्याय की सशक्त ध्वनि राहुल गांधी का रायबरेली के जन प्रतिनिधि के रूप में सेवा करने व प्रियंका गांधी के वायनाड से प्रत्याशी बनने का निर्णय अभिनंदनीय है. यह कदम गांधी परिवार व कांग्रेस का सम्पूर्ण राष्ट्र के प्रति प्रेम व जनादेश की कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रमाण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक कांग्रेस इसी प्रकार जन आशीर्वाद प्राप्त कर न्याय की संकल्पना को साकार करेगी.''


क्या बोले सचिन पायलट?


वहीं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ''प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रियंका जी को वायनाड की जनता भरपूर आशीर्वाद देगी एवं अपनी आवाज बनाकर संसद भेजेगी.''


बता दें कि 52 वर्षीय प्रियंका गांधी का ये पहला चुनाव होगा. अब तक वो पार्टी के लिए देशभर में प्रचार करती रही हैं. पूर्व में खासकर रायबरेली और अमेठी में प्रियंका अधिक सक्रिय रही हैं.


राहुल गांधी को कितने वोट?


राहुल गांधी ने वायनाड से 364422 वोटों से जीत दर्ज की है. उनके मुकाबले लेफ्ट की उम्मीदवार एनी राजा को 283023 वोट मिले.राहुल गांधी को 647445 वोट मिले. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन को 141045 वोट मिले.


वहीं कांग्रेस रायबरेली से राहुल गांधी ने 390030 वोटों से जीत दर्ज की है. राहुल को 687649 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 297619 वोट मिले. बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर प्रसाद यादव को 21624 वोट मिले.


राहुल गांधी 2019 के चुनाव में भी दो सीटों वायनाड और अमेठी से लड़े थे. उन्हें अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार राहुल मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से लड़े और जीत दर्ज की. वहीं अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने स्मृति ईरानी को हराया है.


दिल्ली में राजस्थान की हलचल! सीएम ने की पीएम से मुलाकात, अमित शाह से मिले राज्यपाल, ओम बिरला के साथ भी बैठक