Congress Crisis: अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ मैदान में, गहलोत टोंक में तो सचिन झुंझुनू में दिखाएंगे ताकत
Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट आज जयपुर और झुंझुनू का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री 17, 18 एवं 20 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के समर्थक विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे.
Rajasthan Politics: राजस्थान में आज सियासी पार हाई रहने वाला है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ तीन दिवसीय प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सोमवार को जयपुर और झुंझुनू में दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री 17, 18 एवं 20 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के समर्थक विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम तब तय किया गया है जब सचिन पायलट भी झुंझुन और जयपुर के शाहपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एक साथ दौरे ने कई संकेत दिए हैं.
सीएम के साथ प्रभारी और अध्यक्ष भी
आज मुख्यमंत्री गहलोत, सचिन पायलट की विधान सभा क्षेत्र टोंक में जाएंगे. अशोक गहलोत एवं डोटासरा 17 अप्रैल को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही व जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर तथा दिनांक 20 अप्रेल, 2023 को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर व झुन्झुनूं जिलों के विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि संवाद में सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया जाएगा तथा आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर निर्देश देने की तैयारी है.
पायलट का यह है कार्यक्रम
17 अप्रैल को सचिन पायलट जयपुर के शाहपुरा में परमानन्द धाम खोरी में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर एक बजे झुंझुन जिले के खेतड़ी में शहीद श्योराम के गांव जाएंगे. यह केवल एक दिन के कार्यक्रम की शुरुआत है. इसके बाद भी कई और कार्यक्रम होने वाले हैं. इस कार्य्रकम को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इससे एक बड़े सन्देश को देने की तैयारी है. इस दौरे के बाद ही कोई आकलन लगाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा में शामिल हुए VHP के सुरेंद्र जैन, बजरंगी कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ