Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान (Constitution Club of Rajasthan) का उद्घाटन किया गया. क्लब का लोकार्पण सीएमन अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने किया. हालांकि इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा सीएम गहलोत और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की मुलाकात रही. अब उनके मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर नजर आ रही है जिसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. 


क्लब के उद्घाटन कार्य़क्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर (Rajendra Rathore) भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि यह केवल उद्घाटन कार्यक्रम था. सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे के मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं. बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी रैलियों में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. ऐसे में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं की एक कार्यक्रम से आई तस्वीर पर राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चाएं हो रही हैं.



यह इमारत करेगा संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत- गहलोत
सीएम गहलोत ने क्लब के लोकार्पण के बाद कहा, ''यह गौरवपूर्ण क्षण है. संविधान संरक्षण के उद्देश्य से विधानसभा में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण किया. यह इमारत संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत में अहम किरदार अदा करेगी.'' कार्य़क्रम से जुड़ी तस्वीर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के लोकार्पण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के साथ सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल जी, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ जी तथा सभी सम्माननीय विधानसभा सदस्य तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे.''


साथ बैठे मुस्कुराते दिखे गहलोत और राजे
इस तस्वीर में अशोक गहलोत और चुरु विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौर एक ही सोफे पर बैठे हैं जबकि दूसरे सोफे पर सीपी जोशी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नजर आ रही हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है. यह महज एक कार्य़क्रम के दौरान हुई औपचारिक मुलाकात है और इसका विधानसभा चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: अचानक जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे राहुल गांधी, छात्रा की स्कूटी पर बैठकर पहुंचे सभा स्थल