Ashok Gehlot Attacks BJP: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत का मंगलवार को केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गुस्सा फूट पड़ा. गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अहंकार हो गया है और सरकार घमंड में चल रही है. संसद में चल रहे गतिरोध का जिक्र करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद को लेकर देश चिंता में है. उन्होंने कहा कि संसद चलाने की जिम्मेदारी स्पीकर की होती है. 


अब इस सरकार को हो गया अहंकार


सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए गहलोत ने कहा कि संसद को मजाक बना दिया गया है और 90 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसी के साथ गहलोत ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर भी बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि राजस्थान में झूठ बोलकर प्रचार किया गया था. गहोलत का कहना है कि अब इस सरकार को अहंकार हो गया है. 


अब तक 92 सांसद हुए निलंबित


दरअसल संसद में गतिरोध के चलते 90 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. सोमवार को 78 विपक्षी सांसदों को आसन की अवमानना और अशोभनीय आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. ये संसदीय इतिहास में एक दिन में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 13 दिसंबर को लोकसभा से 33 और राज्यसभा के 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. यानी गुरुवार से अब तक दोनों सदनों से कुल 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. 


सदन के अंदर आकर बोलें मोदी-शाह


इस तरह सांसदों को निलंबित किए जाने पर विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि संसद सुरक्षा के मसले पर केंद्र के मंत्री सदन से बाहर बयान दे रहे हैं. उन्हें सदन में आकर सब बोलना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी यही कहना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर सदन के भीतर आकर बोलना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि केंद्र के मंत्री और बीजेपी के नेता सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


चलेगा वसुंधरा का जोर या होगा ओम बिरला का दबदबा? कोटा संभाग से कौन-कौन बन सकता है मंत्री