Rajasthan New District: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे 3 नए जिले
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य में तीन नए जिले बनाने की बात कही है. अब राज्य में जिलों की संख्या 52 हो जाएगी.
Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा शुक्रवार को की. नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी हैं. गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा,‘‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी ।’’
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा. राज्य में पहले 33 जिले थे. गहलोत ने कुछ माह पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया. उन्होंने सात अगस्त को राज्य के नवगठित जिलों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया. तीन और जिले बनने से राज्य में कुल जिल अब 53 हो जाएंगे.
कुचामन नया जिला होगा, जो पहले नागौर में आता था. इससे पहले डीडवाना-कुचामन जिला बनाया गया था, अब कुचामन को अलग कर दिया गया है. गहलोत सरकार ने ज्योति मिर्धा के भाजपा में जाने के बाद यह दांव चला है, क्योंकि, इन क्षेत्रों में ज्योति का असर माना जाता है. वहीं हनुमान बेनीवाल के लिए भी मुश्किल हो गया.
चुरू का सुजानगढ़
चूरू जिले से सुजानगढ़ को अलग करके एक नया जिला बनाये जाने की घोषणा हुई है. चुरू राजेंद्र राठौड़ का क्षेत्र है. इसे एक बड़ा दांव माना जा रहा है.
टोंक से मालपुरा
सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं. ऐसे में इस जिले से मालपुरा को अलग करके एक बड़ा संकेत दे दिया गया है. टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिले बनाए जाने की घोषणा हो गई है.
सीएम ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं, बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे. कुचामन और नावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे. सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोग भी लंबे समय से मांग कर रहे थे, इसके लिए धरने दिए प्रदर्शन किए. इसलिए यर मांगें मानी गई हैं. आगे भी कुछ जिलों की घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बूंदी विधानसभा सीट पर इस बार होगा 'घमासान', कम वोट से मिली जीत के बाद पार्टी है अलर्ट