Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोप पर पलटवार किया  है. दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 2019 में अपनी टिप्पणी से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का अपमान किया. वहीं इसके जवाब में सीएम गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कुछ किया है और इसका इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि उसने उनके जैसे ओबीसी नेता को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया.


लगाया ओबीसी के अपमान का आरोप
दरअसल, राहुल गांधी को पिछले हफ्ते गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी के लिए दो साल जेल की सजा सुनाई है. बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा सहित पार्टी के कई नेताओं ने गांधी पर अपनी टिप्पणी के जरिए अन्य पिछड़ा वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया है.


गहलोत ने राजघाट पर कांग्रेस के एक दिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में गुजरात चुनाव में यह कहकर एक 'प्रयोग' किया था कि कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें उनकी जाति के बारे में गाली दी थी. गहलोत ने कहा कि और उसी को दोहराते हुए, बीजेपी चुनाव से पहले फिर से दावा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया.


'क्या नीरव मोदी, ललित मोदी चोर'
गहलोत ने आरोप लगाया, "2017 में जब भाजपा गुजरात चुनाव हार रही थी, तब मोदी ने वहां कांग्रेस के खिलाफ ओबीसी कार्ड खेला था. भाजपा आज फिर से ओबीसी को गुमराह करने का अभियान चलाना चाहती है." उन्होंने सवाल किया कि क्या नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भगोड़े ओबीसी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "आप नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भगोड़ों को बचा रहे हैं और फिर कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है."


'मुझे ओबीसी को तीन बार बनाया सीएम'
सीएम गहलोत ने कहा कि क्या कोई भूल सकता है कि कांग्रेस ने ओबीसी और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए कितना कुछ किया है. गहलोत ने कहा, "मुझे सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया. मैं ओबीसी हूं. ओबीसी माली समुदाय (विधानसभा में) का केवल एक सदस्य है और वह मैं हूं."


अपमान का मुद्दा बना रही बीजेपी
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उन्हें लगातार सीएम बनाए जाने से बड़ा संदेश वहां के ओबीसी के लिए क्या हो सकता है. गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ओबीसी समुदाय से आते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "चुनाव होने वाले हैं, इसलिए बीजेपी ओबीसी अपमान का मुद्दा बना रही है. यह निराधार है."


सीएम ने आगे कहा कि गांधी परिवार का बलिदान सबके सामने है और राहुल गांधी लगातार बेरोजगारी और ऊंची कीमतों का मुद्दा उठा रहे हैं. गहलोत ने कहा, "वे राहुल गांधी द्वारा संसद में लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दे सके. मैंने पहले कभी नहीं देखा कि आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री मौन व्रत साध लेते हैं."


सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश की आवाज बनकर उभरे हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ते रहेंगे कि देश में लोकतंत्र जिंदा रहे."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अजमेर BJP जिलाध्यक्ष पर शिवलिंग चोरी कर 85 करोड़ में बेचने का आरोप, जानें क्या है मामला