Nuh Communal Violence: नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राजस्थान के मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा है कि हरियाणा की पुलिस ने नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई मदद नहीं की. इसकी जगह हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस पर ही एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने खट्टर पर सांप्रदायिक हिंसा रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है.


क्या कहा है अशोक गहलोत ने 


अशोक गहलोत ने गुरुवार को किए एक ट्वीट में कहा,''हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया बल्कि राजस्थान पुलिस पर FIR तक दर्ज कर ली। जो आरोपी फरार हैं उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही। श्री खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे और अब सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है.''


इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री के उस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में कम पुलिस बल होने की बात कही थी. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि नूंह की घटना पर मुख्यमंत्री का ये बयान कि ‘प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पर्याप्त नहीं है और हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दी जा सकती’ बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. यदि खट्टर साहब इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं तो इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें. हम दिखाएंगे कि हर व्यक्ति को सुरक्षा कैसे दी जाती है.


मनोहर लाल खट्टर ने कहा क्या था


कांग्रेस नेता ने कहा कि खट्टर साहब के इस बयान से न केवल आम जनता का मनोबल टूटेगा अपितु अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे.प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम है.


दरअसल नूंह की सांप्रदायिक हिंसा के बाद हरियाणा के मु्ख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को चंडीगढ़ में कहा था कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं. ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: हरियाणा के नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, सरकार पर लगाए ये आरोप