Ashok Gehlot on Gyanvapi Masjid: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) और पी चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. सीएम गहलोत ने भाजपा पर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर देश में एक नया तमाशा शुरू करने का आरोप लगाया और कहा कि भगवा पार्टी की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली हैं.
भाजपा नेता लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर कर रहे हैं राजनीति- गहलोत
गहलोत ने कांग्रेस सेवा दल की स्वतंत्रता गौरव यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा को लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है. इसके नेता लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं. इन (भाजपा) लोगों की नीतियां, कार्यक्रम और सिद्धांत देश को बर्बाद करने वाले हैं." गहलोत ने कहा कि वे (भाजपा) देश में हिंसा और तनाव फैलाने जा रहे हैं और एक भाई को दूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे.
भाजपा ने वाराणसी में नया तमाशा शुरू कर दिया है- गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में इतना ज्यादा तमाशा हो रहा है, फिर नया तमाशा शुरू कर देंगे. सीएम गहलोत ने कहा, “ अब वो वाराणसी में नया ड्रामा क्रिएट करेंगे, इसकी शुरुआत कल से न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर भी हो चुकी है.” उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी- आरएसएस वाले सौ ऐसी जगह होंगे जहां विवाद पैदा कर देंगे. सदियों से हिंदू-मुस्लिम साथ रहते आए हैं लेकिन भाजपा-आरएसएस विवाद पैदा करने में माहिर हैं.
अपने विचार व्यक्त करने में संकोच नहीं करना चाहिए- गहलोत
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने यह बात वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अदालत द्वारा आदेशित वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए कही थी, जहां एक शिवलिंग पाए जाने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि अपने विचार व्यक्त करने में संकोच नहीं करना चाहिए अन्यथा इतिहास उन्हें भूल जाएगा. उन्होंने कहा, “अगर हम अपनी विचारधारा पर कायम रहे तो कम से कम इतिहास में तो यही लिखा जाएगा कि कांग्रेस के लोगों ने सर्वधर्म संभव, लोकतंत्र और समाजवाद को जिंदा रखने के लिए हार नहीं मानी.”
बीजेपी लोगों को आपस लड़ाकर शासन करना चाहती है- गहलोत
बाद में एक ट्वीट में गहलोत ने कहा, " भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी समेत तमाम धर्मों के लोग एक साथ सदियों से रहते आए हैं और आगे भी सदियों तक रहेंगे. इसलिए नवसंकल्प शिविर से भी ‘भारत जोड़ो’ का संदेश दिया गया है. "
उन्होंने आगे कहा कि देश को उनका (भाजपा नेताओं का) सच पता चल गया है कि वे लोगों को लड़ाई में उलझाकर शासन करना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि, "यह देश को कमजोर करता है. यह नाटक अधिक समय तक नहीं चलेगा. समय आने पर देश उन्हें जवाब देगा."
ये भी पढ़ें