Ashok Gehlot On Jammu Kashmir Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर जारी सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा में मतगणना के रुझानों को लेकर कहा कि आखिरकार जीत कांग्रेस की होगी. प्रदेश कांग्रेस ही सरकार बनाएगी. यह विचारधारा की लड़ाई है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत आठ अक्टूबर को जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, 'जोड़तोड़ की राजनीति का दौर समाप्त हो गया. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी बदले की नीति से काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की.' 


बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 


राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आठ अक्टूबर को जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, 'जोड़तोड़ की राजनीति का दौर समाप्त हो गया. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी बदले की नीति से काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की.'


हॉर्स ट्रेडिंग का दौर समाप्त


उन्होंने ये भी कहा कि आप लोग निश्चिंत रहो. अब समय गया पहले बीजेपी सरकार को तोड़ने का काम करती थी. राजस्थान में उनकी जोड़तोड़ की राजनीति नहीं चली. राजस्थान में उन्हें मुंहॅ की खानी पड़ी. बीजेपी की स्थिति अब कमजोर हो गई है. अशोक गहलोत ने कहा कि देश के अंदर माहौल बदल गया है. अब हॉर्स ट्रेडिंग का दौर समाप्त हो गया है. 


बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था. आज सुबह से मतगणना जारी है. चूनाव आयोग ने तीन सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किए हैं. इनमें से दो पर बीजेपी तो एक पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं. 


Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले तीन सीटों के आए चुनाव परिणाम, दो पर BJP तो एक पर NC प्रत्याशी की हुई जीत