अशोक गहलोत के जन्मदिन पर सचिन पायलट ने यूं दी बधाई, पूर्व CM ने किया ये रिप्लाई
Ashok Gehlot Birthday: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. पार्टी से लेकर दूसरी पार्टी के भी नेता इस खास मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Ashok Gehlot Birthday News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके जन्मदिन पर समर्थक और राजनेता बधाइयां दे रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उन्हें शुभकामानएं दी, इस पर अशोक गहलोत ने उनका आभार जताया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी रिश्ते राजस्थान में चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें." पायलट के शुभकामना संदेश पर पूर्व सीएम ने रिप्लाई करते हुए कहा, "सचिन जी आपकी शुभकामनाओं का हार्दिक आभार."
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 3, 2024
ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें।@ashokgehlot51
सीएम भजन लाल शर्मा ने भी दी बधाई
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.''
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 3, 2024
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 मई 2024 को 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने छात्र राजनीति से अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी. साल 1973 में वो NSUI में शामिल हो गए थे. बाद में धीरे धीरे सियासी अनुभव के साथ ही उन्हें राजनीति के जादूगर के नाम से जाना जाने लगा. वो पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे. इसके साथ ही 3 बार राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से BJP और कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में कितने रुपये खर्च किए?, जानें- पूरा हिसाब