Rajasthan Cabinet Decisions: फिल्म मेकर्स के लिए राजस्थान सरकार ने खोला सौगात का पिटारा, जानिए कैबिनेट के फैसले
नई पॉलिसी के तहत राजस्थानी भाषा में फिल्म बनाने पर आर्थिक सहायता, अवार्ड और नगद पुरस्कार का प्रावधान किया गया है. देसी विदेशी फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में शूटिंग करने पर सब्सिडी दी जाएगी.
Gehlot Cabinet Decisions: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने फिल्म मेकर्स (Film Makers) को बड़ी सौगात दी है. राजस्थान सरकार के फैसले से फिल्म की शूटिंग आसान हो गई है. फिल्म मेकर्स के लिए राजस्थान हमेशा ही पहली पसंद रहा है. कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी (Rajasthan Film Tourism Promotion Policy) को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम अशोक गहलोत ने की. प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी में कई तरह की रियायत दी गई है. फिल्म मेकर्स को कई छूट के साथ आसानी से लोकेशन उपलब्ध करवाई जाएगी और सरकारी मंजूरी को सरल किया जाएगा.
फिल्म मेकर्स को गहलोत सरकार ने दी सौगात
नई पॉलिसी के तहत राजस्थानी भाषा में फिल्म बनाने पर आर्थिक सहायता, अवार्ड और नगद पुरस्कार का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा देसी विदेशी फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में शूटिंग करने पर सब्सिडी दी जाएगी. इतना ही नहीं सरकार मुफ्त में लोकेशन भी उपलब्ध करवाएगी. फिल्म शूटिंग के लिए दूसरी सुविधाएं और सब्सिडी भी दी जाएगी. रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने पर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ. राजस्थान चिल्लम पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022 को मंजूर किए जाने से रोजगार के नए अवसर सामने आएंगे.
Jodhpur News: बैंक से लोन अप्लाई करते समय न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार!
फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन से मिलेगा रोजगार
राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन मिलने से कई क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होगा. साथ ही कला और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. फिल्मों के माध्यम से राजस्थान पर्यटन का देश और विदेश में प्रचार-प्रसार होगा. राजस्थान में फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार गहलोत सरकार ने फैसले पर मुहर लगा दी. राजस्थान फिल्म ट्यूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी को मंजूरी देने के साथ कैबिनेट बैठक ने दो बड़े फैसले लिए हैं. फैसले के तहत पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का अलग से कैडर बनाया जाएगा.