Hanuman Singh Khangta Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले गहलोत के गृह जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जोधपुर मारवाड़ राजपूत महासभा के चार बार अध्यक्ष रहे हनुमान सिंह खांगटा ने कांग्रेस के साथ अपना 35 सालों का रिश्ता तोड़ दिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के काफी करीबी माने जाने वाले खांगटा अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
वहीं अशोक गहलोत के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी से सियासी समीकरण भी बदलेंगे. मारवाड़ राजपूत महासभा के क्षेत्राधिकार की बात करें तो पांच संसदीय क्षेत्र व 46 के करीब विधानसभा सीटें आती है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए यहां राहें आसान नजर नहीं आ रही हैं.
'लोग इसलिए छोड़ रहे कांग्रेस'
वहीं मारवाड़ राजपूत महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए बताया, "मैंने कांग्रेस पार्टी को 35 से 40 साल दिए. पार्टी ने मुझे कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस में ईमानदार कार्यकर्ताओं का किसी भी तरह का मान सम्मान नहीं है. कांग्रेस पार्टी में खून पसीने से पार्टी को सिंचने वालों और वफादारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कोई स्थान नहीं रहा. इसलिए अब कांग्रेस को लोग छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं."
'कांग्रेस में वफादारों की कदर नहीं'
खांगटा ने आगे कहा, "कांग्रेस में वफादार कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है. उस पार्टी में अब अवसरवादी लोगों का बड़ा घेराव हो गया है. कांग्रेस पार्टी में अवसरवादी लोगों के लिए बहुत ज्यादा स्कोप है. कांग्रेस पार्टी में बहुत कमी है. अंधेर नागड़ी चौपट राजा वाली स्थिति है. वहां कोई कार्यकर्ता की पूछ नहीं है. कांग्रेस में अगर कार्यकर्ताओं की सुनी जाती तो आज पार्टी की ये हालत नहीं होती.
'पीएम मोदी ने देश को दिया तोहफा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हनुमान सिंह खांगटा ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में सदियों से चली आ रही समस्या जैसे राम मंदिर का निर्माण हो पाया है. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के रूप में पूरे देश को तोहफा दिया, इसलिए मैंने बीजेपी के साथ जुड़ना उचित समझा.
ये भी पढ़ें