अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी है.
Ashok Gehlot Congratulated Charanjit Singh Channi: कांग्रेस (Congress) ने रविवार को पंजाब (Punjab) में अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया. राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे. जिसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. राज्य में 20 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी है.
सीएम गहलोत ने दी बधाई
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''मैं श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. पूरी प्रक्रिया अपनाकर निष्पक्ष तरीके से उनका चयन किया गया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री चन्नी की अगुवाई में पार्टी पंजाब में श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी के विजन को लेकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.''
मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री चन्नी की अगुवाई में पार्टी पंजाब में श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी के विजन को लेकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2022
जानें क्या बोले चरणजीत सिंह चन्नी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एलान करते हुए कहा था कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे. जिसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि, मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं.
ये भी पढ़ें: