'बीकानेर के निवासी संजय मल्होत्रा को बधाई', नए RBI गर्वनर को अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं
Sanjay Malhotra News: संजय मल्होत्रा को आरबीआई की नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं.
RBI Governor Sanjay Malhotra: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का 26वां गवर्नर नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दे दी है. उन्हें 11 दिसंबर से तीन साल के लिए आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया है. वहीं संजय मल्होत्रा की नियुक्ति पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बीकानेर के निवासी एवं राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई एवं अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."
बीकानेर के निवासी एवं राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी श्री संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई एवं अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 9, 2024
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
दरअसल, राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. दास का कार्यकाल मंगलवार यानी 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है. संजय मल्होत्रा (56) आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट और अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है.
33 साल का है अनुभव
संजय मल्होत्रा ने 33 साल से अधिक के अपने करियर में बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खान सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. वर्तमान में, वह वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं. इससे पहले, वह वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. उनके पास राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है.
तीन साल बढ़ा शक्तिकांत दास का कार्यकाल
उर्जित पटेल के अचानक गवर्नर पद छोड़ने के बाद दास को 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था. तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था. उनका दूसरा कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर) को समाप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें
दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, बचाने के लिए बनाई जा रही सुरंग, आधा दर्जन JCB काम पर लगीं