Ashok Gehlot On BJP: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा है, "चुनावों में जनता का रुख देखकर बीजेपी में हताशा का दौर है. लोगों के बीच बीजेपी के पक्ष में भ्रम की स्थिति बनाने के लिए काम किया जा रहा है."


कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''चुनावों में जनता का रुख देखकर BJP अब पूरी तरह हताश हो चुकी है. BJP ने अपने सभी नेताओं, समर्थकों और सिंपेथाइजर्स को एक ही भाषा काम में लेने के निर्देश दिए हैं.''


अशोक गहलोत का प्रशांत किशोर पर हमला


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''जिसमें नेता पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का दावा करें और जनता में BJP के पक्ष में भ्रम की स्थिति बन सके. इसी कारण अब प्रशांत किशोर सहित तमाम राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों और पत्रकारों द्वारा भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है.'' हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर अनुमान लगाया है.






क्या है प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी?


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि बीजेपी इस बार के चुनाव में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 303 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी कोई लहर नहीं है. पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में कोई नाराजगी नहीं दिखती है. बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीटों की संख्या या तो पिछली बार जैसे ही रहेंगे या आंकड़ा थोड़ा बेहतर भी हो सकता है. 


गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. एनडीए का आंकड़ा 350 के पार हो गया था. इस बार बीजेपी के नेता 400 पार के नारे का लगातार जिक्र करते दिख रहे हैं. बहरहाल सभी दलों के नेता से लेकर आम लोग 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान विवि के दीक्षांत समारोह की आ गई डेट, जानिए कितने छात्रों को मिलेगी PhD की डिग्री