Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने शुक्रवार (10 मई) को कहा कि देश में चुनावी माहौल से लगता है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना बीजेपी को भारी पड़ेगा. मीडिया से बातचीत में गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतने जा रहा है.
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह खूब हौसला अफजाई करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके सभी प्रयास विफल हो रहे हैं क्योंकि उन पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों में तकलीफ है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है.
अशोक गहलोत का बीजेपी पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान को मोदी और मोदी की गारंटी पर ही केंद्रित रखा जो उसके लिए भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा,‘‘लगता है कि अमित शाह और मोदी जी ने गलती कर दी. यह बहुत भारी गलती है. गलती यह है कि चुनाव से एक-दो महीना पहले तय करना कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा. अगली बार मोदी सरकार. मोदी की गारंटी.’’
कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि पूरे देश में होर्डिंग पर बीजेपी के किसी उम्मीदवार का नाम या फोटो नहीं है, बीजेपी का नाम नहीं है, वहां पर केवल मोदी की गारंटी है. यही बात हार का सबसे बड़ा कारण बनेगी.
सीएम केजरीवाल की जमानत पर क्या बोले गहलोत?
इसके साथ ही गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का स्वागत किया. गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ. चुनाव के दौरान शीर्ष अदालत का फैसला चुनाव में समान अवसर प्रदान करने वाला है.’’ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ', BJP के 400 दावे पर क्या बोले CM भजनलाल शर्मा?