PM Modi Swearing-In Ceremony:  नरेंद्र मोदी आज लागातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, जिससे पहले नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है.’


पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे या केन्द्र सरकार के विशेष ध्यान की सबसे पहली आवश्यकता राजस्थान को है क्योंकि हमारा राज्य सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है. पूरे राज्य में केवल एक छोटे से हिस्से में सालभर बहने वाली नदी है और भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं. राजस्थान का क्षेत्रफल देश का 10% है परन्तु पानी केवल 1% ही है.'






‘विशेष राज्य का दर्जा पाने का पहला हक राजस्थान का’
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि हमारे यहां गांवों के बीच दूरी इतनी ज्यादा हैं कि बिजली, पानी, सड़क समेत हर सर्विस की डिलीवरी की कॉस्ट बहुत अधिक आती है. उदाहरण के तौर पर यहां जल जीवन मिशन में पानी का एक कनेक्शन लगाने का खर्च कहीं-कहीं 20,000 रुपये से भी ज्यादा है.हमारे यहां के कुछ जिलों का क्षेत्रफल तो देश के राज्यों से भी ज्यादा है.ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की हमारी पुरानी मांग कायम है. मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे पर पहला हक राजस्थान का है. इसको पूरा किया जाना चाहिए.


तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे राजनेता बनेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे राजनेता है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वो अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना रही है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Earthquake: राजस्थान के सीकर भूकंप, आधी रात को महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9