Rajasthan: धौलपुर में BJP पर बरसे CM अशोक गहलोत, बोले- 'हमारी सरकार गिराने की रची गई साजिश...'
Ashok Gehlot on BJP: धौलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम गहलोत करौली के मंडरायल पहुंचे जहां उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों के स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लिया.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धौलपुर जिले के मुरैना पहुंचे, यहां उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. उन्होंने महंगाई शिविरों के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा की राजस्थान के लोगों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं. जब तक अंतिम व्यक्ति को लाभ नहीं मिल जाता शिविर लगते रहेंगे.
उन्होंने धौलपुर जिले के लाभार्थी रजिस्ट्रेशन में दूसरे पायदान पर पहुंचने पर बधाई दी. उन्होंने कहा की इन शिविरों की खासियत है कि व्यक्ति कहीं भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, यह जरूरी नहीं कि वह घर के नजदीक शिविर में ही रजिस्ट्रेशन कराए. उन्होंने इन शिविरों के कई लाभों से लोगों को रूबरू कराया.
'कुछ विधायकों ने की थी सरकार गिराने की कोशिश'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक दानिश अबरार, विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और विधायक रोहित बोहरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीनों विधायकों ने मुझे कुछ विधायकों द्वारा कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश की जानकारी दी जिसके बाद कांग्रेस की सरकार को गिरने से बचाया गया था. अशोक गहलोत ने चुटकी लेते हुए बसेड़ी के विधायक खिलाड़ी राम बैरवा के बारे में कहा कि वह भी हमारे साथ थे लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी तरफ रुख कर लिया था.
'अमित शाह से विधायकों ने लिए पैसे'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बिजली संसाधन मंत्री के साथ अन्य बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस के कुछ विधायकों के साथ मिलकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने अमित शाह से पैसे लिए थे, उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो इस पैसे को लौटा दें. उन्होंने कहा कि अमित शाह, गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए कुछ विधायकों को पैसे बांट दिए जो उन्होंने अभी तक वापस भी नहीं लिए हैं.
102 विधायकों को दिय सरकार बचाने का श्रेय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी सरकार को बचाने का श्रेय राजस्थान की जनता और 102 विधायकों को जाता है, जिन्होंने मेरा समर्थन किया नहीं तो षड्यंत्रकारियों ने कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरे लिए जनता ही सब कुछ (माई बाप) है. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के लिए हमें जनता के आशीर्वाद की जरूरत है. हम सभी को मिलकर 2030 तक राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास करना होगाय मैं अपनी अंतिम सांस तक राज्य की सेवा करता रहूंगा.
1.35 करोड़ महिलाओं को मोबाइल फोन देने की दोहराई बात
मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस सरकार राज्य में 1.35 करोड़ महिलाओं को तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन देने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है और सभी जगहों पर कब्जा करना चाहती है, क्योंकि उन्होंने पहले ही कुछ राज्यों में सरकारें गिरा दी हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना वादा नहीं निभाने का आरोप लगते हुए कहा कि पीएम मोदी ईआरसीपी योजना के लिए किये गए अपने वादे को भूल गए लेकिन कांग्रेस सरकार ने राज्य के 13 जिलों के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. उन्होंने कहा कि देश में 16 परियोजनाएं हैं लेकिन राष्ट्रीय परियोजनाओं में ईआरसीपी को शामिल करने की आवश्यकता है.
बोले- राज्य में फिर से बन रही हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी जाति का एकमात्र विधायक हूं जो सभी जातियों के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं. यदि सभी जातियों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो मैं तीन बार मुख्यमंत्री कैसे बनता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार द्वारा दी गई राहतों को गिनाते हुए जनता के आशीर्वाद से फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का भरोसा दिलाया.
गहलोत के साथ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंत्री महेंद्रजीत मालवीय प्रमोद भाया जैन महेश जोशी में भी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.
धौलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करौली के मंडरायल पहुंचे जहां उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों के स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. उसके बाद मुख्यमंत्री पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा द्वारा शैली वाले हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा में भाग लिया. करौली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा जायेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी नेता का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- 'राजस्थान में चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार', आक्रोश रैली का एलान