CM Ashok Gehlot Birthday: राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बुधवार को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें समर्थकों, कांग्रेस के नेताओं और विरोधी पार्टी के नेताओं की तरफ से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं. जन्मदिन के इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सीएम गहलोत के लिए शुभकामनाओं भरा संदेश ट्विटर पर लिखा. वहीं, सीएम गहलोत ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, 'राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.' पीएम मोदी के ट्वीट पर सीएम गहलोत ने जवाब दिया, 'पीएम नरेंद्र मोदी आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार जताता हूं.' राजनीतिक जीवन में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां भले करते हों लेकिन कई बार ऐसे मौके आए हैं जब इनके नेताओं को आत्मीयता से मिलते हुए भी देखा गया है.


हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिनों अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम गहलोत के लिए 'मेरे मित्र' शब्द का इस्तेमाल किया था. 



यहां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे सीएम गहलोत
सीएम गहलोत का जन्मदिन इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है. ऐसे में उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए कांग्रेस की ओर तैयारियां की गई हैं और राजधानी में जयपुर में जगह-जगह होर्डिंग भी लगाए गए हैं. सीएम गहलोत अपना जन्मदिन राजस्थान के सबसे पिछड़े इलाके उदयपुर जिले के कोटड़ा में आदिवासियों के साथ मनाएंगे.


उनके दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इलाके में तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने शिविर स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि जन्मदिन मनाने के लिए जगह का सिलेक्शन भी चुनावी रणनीति का ही एक हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें: Udaipur Tourism: गर्मी की छुट्टी में 'लेक सिटी' घूमने का बेहतरीन अवसर! बारिश में और खूबसूरत मौसम बना रहेगा सुहाना